
Delhi Weather. आने वाले हफ्ते में मौसम करवट लेगा।
Delhi Weather – दिल्ली एनसीआर में आने वाले 5 दिन मौसम के हिसाब से अहम रहने वाले हैं। मौसम विभाग ने दिल्ली के साथ-साथ नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद और आस-पास के इलाकों के लिए जो भविष्यवाणी की है, उस पर गौर करना जरूरी है। अभी आने वाले दिनों में मौसम भीगा-भीगा ही रहने वाला है। जून के पहले हफ्ते में रह रह दिल्ली एनसीआर में बारिश होने का अनुमान है और इसी के साथ तापमान में गिरावट की भी संभावना जताई गई है। तो आइए एक-एक कर जानते हैं कि अभी आने वाले चार से पांच दिनों तक दिल्ली एनसीआर का मौसम कैसा रहने की उम्मीद है? मौसम विभाग इसे लेकर क्या कहता है।
Delhi Weather – लगभग पूरे हफ्ते रह-रह कर होती रहेगी बारिश
31 मई को दिल्ली एनसीआर में बारिश के साथ-साथ तूफान की भी आशंका थी, जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया था। इसके बाद दिल्ली एनसीआर के कुछ इलाकों में मध्यम तो कुछ इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश देखने को मिली। 1 और 2 जून को आसमान में धूप-छांप की लुकाछिपी चलती रहेगी। यानी धूप भी होगा और बादल भी छाए रहेंगे। हालांकि 2 जून को फिर आंधी की संभावना है।
आप एक्यूवेदर की वेबसाइट में जाकर मौसम के बारे में और बारी जानकारी जुटा सकते हैं-
https://www.accuweather.com/en/in/delhi/
एक्सिडेंट के बीच कोई ऐसा स्टंट कर जाए, ऐसा कम ही दिखता है. ये खबर जरूर पढ़ें-
https://newschronicles.in/shocking-video
Delhi Weather – तापमान में भी है अच्छे-खासे गिरावट का अनुमान
नए हफ्ते में 3 और 4 जून को बारिश की संभावना जताई गई है। इन दोनों दिनों में 70 फीसदी से भी ज्यादा बारिश की संभावना है। जबकि 5 जून को भी आसमान में बादलों का डेरा रहेगा। लेकिन अब तक बारिश का कोई अनुमान नहीं है। दिल्ली एनसीआर यानी नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम जैसी जगहों पर अधिकतम तापमान फिलहाल 37 से 38 के आस-पास चल रहा है। लेकिन रह रह होने वाली बारिश के चलते अब तापमान 31 डिग्री तक लुढ़क सकता है।
Rinku Singh Priya Saroj : स्टार क्रिकेटर और सबसे यंग MP की सगाई तय.. जल्द होगी शादी..