
Delhi Serial Killer. दिल्ली पुलिस को अजय लांबा की 24 सालों से तलाश थी.
Delhi Serial Killer – दिल्ली पुलिस ने 24 सालों से एक ऐसे सीरियल किलर को पकड़ा है, जिसका शरीर तो इंसान का है.. लेकिन आत्मा हैवान की। जो सिर्फ इसलिए एक-एक कैब ड्राइवरों की हत्या कर रहा था, ताकि उनकी हत्या के बाद उनकी गाड़ी लूट कर उसे आगे बेच कर पैसे कमा सके। अब तक कि पूछताछ में इस सीरियल किलर के हाथों चार लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई। फिलहाल जांच जारी है और आगे भी कई खुलासे हो सकते हैं।
ऐसी खतरनाक मॉडस ऑपरेंडी की रौंगटे खड़े हो जाएं
‘कैब किलर’ अजय लांबा की दिल्ली पुलिस को लंबे समय से तलाश थी। आखिरकार क्राइम ब्रांच की टीम ने उसे इंडिया गेट से धर दबोचा। पूछताछ में पता चला कि उसके साथ तीन से चार लोग और हैं, जो यही काम करते हैं। अजय लांबा और उसके गैंग का मॉडस ऑपरेंडी बहुत सीधी, मगर बहुत ही खतरनाक थी।
चार में तीन क़त्ल के मामले में लाशें तक नहीं मिली
वो दिल्ली और आस-पास के इलाकों से उत्तराखंड के पहाड़ों के लिए कैब की बुकिंग करते। उन्हें अपने साथ ले जाते। रास्ते में ड्राइवरों से बातचीत कर दोस्ती बढ़ाते और फिर खाने में नशीला पदार्थ मिला कर बेहोश कर देते। इसके बाद मौका देख कर उनकी गला घोंट कर हत्या कर देते और फिर उनकी लाशों को उधमसिंह नगर, हलद्वानी और अल्मोड़ा जैसे पहाड़ी इलाकों में ले जा कर ऊपर से नीचे गहरे खाई में फेंक देते। जिससे उनकी लाशों का कभी पता ही न चले।
दर्जनों कैब ड्राइवरों की गुमशुदगी का रहस्य सुलझेगा?
इसके बाद लांबा और उसके गिरोह के बाकी किलर कार को ले जाकर नेपाल में बेच देते और उन पैसों से मौज मस्ती करते। अब तक लांबा ने चार ऐसी हत्याओं की बात कबूल की है। आपको जानकर हैरानी होगी कि चार में से तीन हत्या के मामले तो ऐसे हैं, जिनमें अब तक मारे गए लोगों की लाशें तक बरामद नहीं हुई हैं। दिल्ली और एनसीआर में दर्जनों कैब ड्राइवरों की गुमशुदगी के अनसुलझे केस हैं। पुलिस को लगता है कि अजय लांबा की गिरफ्तारी के बाद अब केसेज का खुलासा हो सकता है।
इस गिरोह के दो बदमाश पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जबकि एक अब भी फरार है। क्राइम ब्रांच के सूत्रों की मानें तो जुर्म की दुनिया में उसका बही खाता काफी पुराना है। करीब 24 सालों से दिल्ली पुलिस को उसकी तलाश थी। इन 24 में से 10 सालों तक वो नेपाल में ही छुपा रहा।
Patna News : बेऊर जेल में बैठे गैंगस्टर ने निकाली खेमका की सुपारी? पुलिस जांच में जमीन विवाद का शक..