
Delhi News: भारत में अवैध तरीके से रहने वाले बांग्लादेशी नागरिक कितनी बड़ी मुसीबत का सबब हैं, ये किसी से छुपा नहीं है। ऐसे में भारत की सुरक्षा एजेंसियां समय समय पर ऐसे अवैध प्रवासियों की धर पकड़ का अभियान चला कर उन्हें वापस उनके देश भेजा करती है। लेकिन इस बीच दिल्ली में रह रहे एक अवैध बांग्लादेशी ने वो काम कर दिया है, जिसने पुलिस के साथ साथ तमाम सुरक्षा एजेंसियों को भी चौंका दिया है।
डेढ़ महीने पहले जहां से पकड़ा वहीं फिर मिल गया
असल में दिल्ली में छुप कर रहने वाले एक बांग्लादेशी किन्नर को दिल्ली पुलिस ने पकड़ कर बमुश्किल डेढ़ महीना पहले डिपोर्ट कर बांग्लादेश भेजा था, लेकिन वो किन्नर फिर से रहस्यमयी तरीके से न सिर्फ़ भारत बल्कि दिल्ली में उसी जगह पर वापस लौट आया, जहां से उसे पकड़ कर बांग्लादेश भेजा गया था। ये पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के लिए किसी झटके से कम नहीं है। सवाल ये भी है कि इतनी सुरक्षा के बावजूद भारत में घुसपैठ करना कितना आसान है।
300 बांग्लादेशियों के साथ किया गया था डिपोर्ट
सुहान खान नाम का ये बांग्लादेशी किन्नर शालीमार बाग इलाके में रह कर भीख मांगता था और अवैध गतिविधियों में लिप्त था। उसे 15 मई को दिल्ली पुलिस ने पकड़ा था और करीब 300 बांग्लादेशियों के साथ बांग्लादेश वापस भेज दिया था। लेकिन अब जब फिर 30 जून को उसके उसी पुराने ठिकाने पर छापेमारी की गई तो वो फिर से वहीं मिल गया।
त्रिपुरा से ट्रेन के रास्ते आनंद विहार होते हुए लौट दिल्ली
हैरान पुलिस वालों को उसने बताया कि डिपोर्ट किए जाने के बाद वो त्रिपुरा बॉर्डर के पास ही कई दिनों तक चलकर काटता रहा। फिर जैसे ही उसे मौका मिला, वो रात के अंधेरे में भारत में घुस गया और फिर वहां से सीधे आनंद विहार होते हुए दिल्ली अपने पुराने ठिकाने पर वापस पहुंच गया।