
Delhi NCR Weather. आने वाले दिन मुश्किल भरे हैं. तस्वीर सौजन्य- पेक्सेल्स.
Delhi NCR Weather – जो बारिश-वारिस होनी थी, हो गई। आगे दिन मुश्किल भरे हैं। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में दिल्ली और आस-पास के इलाकों में भीषण गर्मी पड़ने वाली है। दिल्ली एनसीआर में तो खैर मौसम को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है और हीट वेव की शुरुआत हो चुकी है। सुबह सूरज उगने के साथ ही धूप की जो तपिश महसूस हो रही है, वो खतरनाक है। ऊपर से दिन का अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की आशंका है। ऐसे में बहुत सावधान रहने की जरूरत है।
45 डिग्री तक पहुंचेगा तापमान, बचके रहना
वैसे तो मौसम से जुड़े अलग-अलग एप्स पर आने वाला पूरा हफ्ता ही सूरज चमकता हुआ दिखाई दे रहा है। बारिश का कहीं नामों-निशान नहीं है। लेकिन मौसम विभाग ने खास तौर इन दो दिनों के लिए यानी 10 और 11 जून के लिए विशेष चेतावनी दी है। विभाग ने कहा है कि ये दोनों दिन दिल्ली एनसीआर में तेज गर्मी पड़ेगी और लू चलेगी। तापमान 45 डिग्री तक पहुंच जाएगा। 11 जून की शाम को बारिश हो सकती है, लेकिन मौसम विभाग का कहना है कि ये बारिश भी हल्की होने की संभावना है।
ये मौसम विभाग की वेबसाइट का लिंक है. आप यहां जाकर डिटेल में सबकुछ चेक कर सकते हैं-
https://mausam.imd.gov.in/imd_latest
पूरा उत्तर भारत ही है भीषण गर्मी की चपेट में
मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली एनसीआर में गर्मी उमस भरी होगी। वैसे अकेले दिल्ली ही नहीं बल्कि पंजाब, हरियाणा, यूपी, एमपी, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान कमोबेश सारे राज्यों में आने वाले वक्त में मौसम के शुष्क रहने की आशंका है। बारिश हुई भी तो ज्यादा होने की संभावना ना के बराबर है। पंजाब हरियाणा के लिए तो 4 दिनों का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन हालात में खास तौर पर लोगों को सतर्क सावधान रहने को गया है। खूब पानी पीने, ठंडे पेय पदार्थ लेते रहने, बहुत जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी गई है। खास कर बच्चे और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखने पर जोर दिया गया है।
Sonam Raghuwanshi News Latest : राजा के पास आने से बेचैन थी सोनम, प्रेमी को चैट में बताई ये बात..