
Delhi NCR Weather: गर्मी से तड़प रहे दिल्ली एनसीआर के कुछ हिस्सों के बाशिंदों को शनिवार की दोपहर जबरदस्त राहत मिली। मॉनसून की फुहार ने एनसीआर के बड़े हिस्से को तर-बतर कर दिया। खास कर नोएडा और गाज़ियाबाद के इलाके में झमाझम बारिश से तापमान एकाएक कई डिग्री नीचे चला गया। लोगों ने मॉनसून की फुहार में भीग कर मानों कुदरत का शुक्रिया अदा किया। इन पंक्तियों को लिखे जाने तक शानदार बारिश का सिलसिला चल रहा था।
मौसम विभाग ने दिया था बारिश का अलर्ट
इससे पहले मौसम विभाग ने पिछले कम से कम चार दिनों से लगातार बारिश का अलर्ट दिया था। दिल्ली एनसीआर समेत पूरे यूपी में खूब बारिश होने की संभावना जताई थी। मगर ज्यादातर अलर्ट फेल हो गए थे। आसमान में बादल तो थे, मगर बरस नहीं रहे थे।
अलर्ट में यूपी के सभी 75 जिलों में बारिश की बात
मौसम विभाग ने कहा था कि यूपी के सभी 75 जिलों में बारिश होगी। यहां तक कि येलो और ऑरेंज अलर्ट तक जारी किया गया था। लेकिन बारिश ना के बराबर हुई। हालांकि शनिवार 28 जून को जैसी बारिश देखने को मिली वो राहत भरी रही।