
Delhi Crime News Today. कैमरे में कैद हुई झपटमारी की खतरनाक तस्वीरें.
Delhi Crime News Today – दिल्ली में ऐसे वाकये बिल्कुल आम हैं। फर्क बस यही है कि ऐसी तस्वीरें कभी-कभी कैमरों में इतनी साफ-साफ कैद होती हैं। सोशल मीडिया में इस वक्त दिल्ली की सड़कों की एक ऐसी ही तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें एक झपटमार ई-रिक्शा में बैठी एक लड़की का मोबाइल फोन एक ही झटके में छीनता है और फरार हो जाता है। लेकिन मोबाइल छीनने के क्रम में जो कुछ होता है, वो रौंगटे खड़े कर देने वाला है। (Delhi Crime News Today)
Delhi Crime News Today – बाज की तरह मोबाइल पर झपटता है लुटेरा
ये वीडियो संभवत वारदात का शिकार बनी ई-रिक्शा में बैठी लड़की के ठीक पीछे-पीछे चल रही किसी कार के डैश कैम मे शूट हुआ है। तस्वीर में दिखता है कि एक ई-रिक्शा किनारे की सड़क से मुड़ कर मेन रोड पर आती है। पीछे-पीछे एक झपटमार स्कूटी पर चल रहा है। वो अकेला ही है। उसने हेलमेट तक नहीं लगाई है। यानी उसे सुरक्षा तो छोड़िये, खुद के लिए पकड़े जाने या फिर चेहरा पहचाने जाने तक का कोई डर नहीं है।
Delhi Crime News Today – लड़की के साथ हो सकता था और बड़ा हादसा
ई-रिक्शा जैसे ही मेन रोड में आती है, झपटमार पीछे से आकर चलती ई-रिक्शा में बैठी एक लड़की के साथ उसका मोबाइल फोन छीन लेता है। और तेजी से स्कूटी आगे बढ़ा कर फरार हो जाता है। इस मोबाइल फोन छीन लेने से लड़की बिल्कुल बदहवास हो जाती है और चलती ई-रिक्शा से ही नीचे उतरने की कोशिश करती है और मुंह के बल सड़क पर गिर पड़ती है। ये तस्वीर भयानक है। अगर कहीं इस मेन रोड पर कोई तेज रफ्तार गाड़ी पीछे से आ रही होती, तो अंजाम कुछ और भी हो सकता था।
भारत पाकिस्तान तनाव के बीच गैंगस्टर भी आपस में भिड़ गए हैं. देखें ये रिपोर्ट-
https://newschronicles.in/lawrance-bishnoi-vs-asif-bhatti-7360-2/
सोशल मीडिया में मोबाइल फोन झपटमारी का वीडियो देखें-
https://x.com/Prateek34381357/status/
Delhi Crime News Today – दिल्ली में ऐसे वाकये हैं रोजमर्रा की बात
बहरहाल, लड़की को ई-रिक्शा से गिरता देख कर ई-रिक्शा का ड्राइवर रिक्शा रोक देता है। लड़की कुछ देर तक बदहवास हालत में सड़क पर खड़ी रहती है और फिर से ई-रिक्शा में बैठ कर आगे निकल जाती है। दोनों शायद थाने जाते हैं या फिर मोबाइल फोन छीनने वाले झपटमार का पीछा करने की कोशिश करते हैं। न्यूज क्रॉनिकल्स ने अपने तौर पर इस वीडियो की पुष्टि तो नहीं की है, लेकिन इस वीडियो को पोस्ट करने वाले ने इसे दिल्ली के शाहदरा जीटी रोड इलाके का बताया है। वारदात की तारीख और वक्त का अभी पता नहीं है। लेकिन तस्वीरें खतरनाक जरूर हैं। (जानकारी सोशल मीडिया पर आधारित)