
Deewaniyat. Sonam Bajwa and Harshvardhan Rane.
Deewaniyat : सनम तेरी कसम ने अपनी दूसरी पारी में बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी का झंडा गाड़ दिया है। लोग हर्षवर्द्धन राणे को काफी पसंद कर रहे हैं। अब इसके बाद हर्षवर्द्धन राणे अपना नया शाहकार फिल्म दीवानियत लेकर आ रहे हैं। उम्मीद है कि ये फिल्म भी लोगों को काफी लुभाएगी। खास कर रोमांटिक फिल्में देखने के शौकीन लोगों के लिए तो ये एक पसंदीदा फिल्म साबित हो सकती है। (Deewaniyat)
Deewaniyat का धमाकेदार टीजर रिलीज
दीवानियत में हर्षवर्द्धन राणे के ऑपोजिट पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा नजर आएंगी, जिनकी पंजाब में अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। फिलहाल दीवानियत का टीजर जारी कर दिया गया है और इश्क के रंग में डूबी इस टीजर को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। टीजर के शुरू में दिखता है कि एक हाथ ने एक लाल गुलाब थाम रखा है और हाथ से खून रिस रहा है। इसके बाद गुलाब में लगाई जाती है और तब सोनम बाजवा की आवाज में इश्क में डूबी एक शायरी सुनाई देती है।
दीवानियत के टीजर का एक रिव्यू देखें-
https://www.youtube.com/watch?v=l8d3OPL5Ay8
Deewaniyat इस हाल के अंत तक आएगी
हालांकि अभी इस फिल्म की शूटिंग भी चालू नहीं हुई है। विकिर मोशन पिक्चर्स की ओर से शूटिंग की तैयारियां अपने आखिरी स्टेज में हैं। इस बीच सोनम बाजवा ने दीवानियत पर एक पोस्ट लिख कर इसे लेकर लोगों में कौतुहल और बढ़ा दिया है। खबरों की मानें तो इस फिल्म को इसी साल के आखिर तक रिलीज किए जाने की उम्मीद है। इस टीजर और सोनम बाजवा की पोस्ट को यूजर काफी पॉजीटिवली ले रहे हैं। सोनम सितंबर में बागी 4 फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली हैं।