
Deepak Niwas Hooda. गंगा नदी में डूबते दीपक हुड्डा को बचाने का वीडियो सामने आया है.
Deepak Niwas Hooda: इंसान जब कुदरत को चुनौती देने की कोशिश करता है और कुदरत अपने पे आती है, तो फिर वो बंदे का प्रोफाइल, पैसा और पावर नहीं देखती। कुछ ऐसा ही हादसा मशहूर कबड्डी प्लेयर, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और अर्जुन अवॉर्डी दीपक निवास हुड्डा के साथ हुआ, जब वो हरिद्वार की हरकी पैड़ी में नहाते वक्त डूबते डूबते बचे।
..और जरा सी देर होती तो कुछ भी हो सकता था
हुआ यूं कि हुड्डा हरकी पैड़ी में नहा रहे थे, तभी उनका पैर फिसला और तेज बहाव के कारण वो नदी में तेजी से आगे निकल गए। लेकिन तभी वाटर पेट्रोलिंग में लगी उत्तराखंड पुलिस की 40वीं वाहिनी ने उन्हें उफनती हुई गंगा नदी में बहने से बचा लिया और इनफ्लेटेड बोट के सहारे सुरक्षित किनारे तक ले आए। जिस टीम ने हुड्डा को रेस्क्यू किया उसमें पीएससी और एसडीआरएफ के सदस्य भी शामिल थे।
दीपक निवास हुड्डा को बचाने का वीडियो देखें-
उत्तराखंड पुलिस ने की जांबाजी को है सलाम
उत्तराखंड पुलिस ने अपने जवानों की इस कामयाबी को खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया और कहा कि दीपक हुड्डा ने भी अपनी जान बचाने पर उत्तराखंड पुलिस को शुक्रिया कहा। फिलहाल हुड्डा को रेस्क्यू किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लोग बचाव दल की फुर्ती की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे।
दीपक हुड्डा के हिस्से कामयाबी की लंबी फेहरिस्त है
दीपक कबड्डी के एक धाकड़ प्लेयर हैं। उन्होंने दुनिया के मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व भी किया है। 2016 के साउथ एशियन गेम्स में भारत की जिस कबड्डी टीम ने गोल्ड मेडल हासिल किया था, दीपक उसमें शामिल थे। इसी साल भारतीय टीम ने कबड्डी का वर्ल्ड कप अपने नाम किया है। दीपक उस टीम का भी हिस्सा रहे। दुबई मास्टर्स, एशिएन गेम्स, प्रो कबड्डी लीग सरीखे कई बड़े टूर्नामेंट और चैंपियनशिप में दीपक ने अपने खेल का लोहा मनवाया है।