
DC Vs LSG. आशुतोष ने गदर काट दिया.
DC Vs LSG – मुश्किल वक्त पर रन बनाना और बात होती है और रन बना कर टीम की नैय्या को पार लगा देना एक और बात। लखनऊ सुपर जायंट्स और डेल्ही कैपिटल के बीच सोमवार को खेले गए मैच में आशुतोष शर्मा एक ऐसे ही इंपैक्ट प्लेयर बन कर उभरे। जिसने ना सिर्फ मुश्किल घड़ी में 66 रनों की शानदार पारी खेली, बल्कि आखिर तक क्रीज पर डटे रहे और अपनी टीम को जीत दिला कर ही पैवेलियन वापस लौटे। (DC Vs LSG)
मैच में टॉस जीत कर डेल्ही कैपिटल ने लखनऊ को पहले बैटिंग करने का न्यौता दिया। लखनऊ ने आठ विकेट पर 209 रन बनाए। स्कोर ठीक-ठाक था। ऐसे में डेल्ही की टीम शुरू से ही प्रेशर में नजर आने लगी। डेल्ही के ओपनर जैक फ्रेजर मैकगर्क सिर्फ 1 रन पर आउट हो गए। जैक की जगह आए अभिषेक पोरेल तो खाता तक नहीं खोल सके। इसी तरह समीर रिजवी भी चार रनों पर चलते बने।
DC Vs LSG – आशुतोष ने फाफ और अक्षर की कोशिश अंजाम तक पहुंचाया
हालांकि एक छोर पर घाघ क्रिकेटर फाफ डू प्लेसी जमे हुए थे। कप्तान अक्षर पटेल ने उनका ठीक ठाक साथ दिया। दोनों ने अपनी-अपनी तरफ से 29 और 22 रनों का कॉन्ट्रिब्यूशन दिया, लेकिन बात फिर से वहीं पहुंच गई कि अब आगे क्या? क्योंकि 209 रन कम नहीं होते हैं। लेकिन इसके बाद ट्रिस्टन स्टब्स और आशुतोष शर्मा ने समां बांध दिया।
स्टब्स ने जहां 22 गेंदों पर 34 रनों की पारी खेली, वहीं इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर मैदान में आए आशुतोष शर्मा ने ऐसा खूंटा गाड़ा कि 66 रन बना कर हारे हुए मैच को दिल्ली की झोली में डाल कर ही ड्रेसिंग रूम वापस गए। स्टब्स के आउट होने के बाद विपराज निगम ने आशुतोष का साथ दिया और 39 रन बनाए। मैच एक समय दिल्ली की पकड़ से बाहर जा चुका था, लेकिन आशुतोष ने अपनी आतिशी बल्लेबाजी से सारे समीकरण बिगाड़ दिए। आशुतोष ने 5 छक्के और 5 चौकों की मदद से 66 रनों की पारी खेल कर जीत अपनी टीम के नाम कर ली।
मैच जीतने के बाद आशुतोष का सेलिब्रेशन देखें-
https://x.com/CricCrazyJohns/status/
DC Vs LSG – कैसे बड़े-बड़े दिग्गजों को ओवरशैडो कर गए आशुतोष?
इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से मिचेल मार्श और निकोलस पूरन ने 72 और 75 रनों की शानदार पारी खेली। लेकिन आशुतोष के अवतार ने लखनऊ के सारे बल्लेबाजों की पारियों को ओवरशैडो कर दिया।
ऐसे ही ईशान किशन ने भी खोले थे धागे-
https://newschronicles.in/ishan-kishan-5663-2/
DC Vs LSG – आखिर कौन हैं ये आशुतोष शर्मा?
अब आइए जान लेते हैं कि आखिर आशुतोष शर्मा कौन हैं? आशुतोष मध्य प्रदेश से खेलते हैं। उनका जन्म रतलाम से हुआ और पढ़ाई लिखाई इंदौर में हुई। मध्य प्रदेश के विकेटकीप बल्लेबाज नमन ओझा को आशुतोष अपना आदर्श मानते हैं, जिन्होंने आशुतोष को यहां तक पहुंचने में काफी मदद की। आशुतोष इन दिनों रेलवे के लिए खेलते हैं।
वो पिछले सीजन में पंजाब किंग्स के साथ थे और पंजाब की ओर से खेलते हुए उन्होंने ऐसे गुजरात के खिलाफ एक बार मैच पलट दिया था। लेकिन इस बार पंजाब ने उन्हें रिटेन नहीं किया, जबकि डेल्टी ने आशुतोष को लपक लिया और आशुतोष ने अपनी आतिशी पारी से डेल्ही का हक अदा कर दिया।
Sehwag And Shoaib : शोएब अख्तर ने Video बना कर लिया सहवाग से पंगा.. अब वीरू करेंगे असली दंगा..