
Dangerous Reels.
Dangerous Reels : रील के चक्कर में किसी भी हद से गुजर जाने का पागलपन खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। ताजा मामला एक ऐसे वीडियो का है, जिसमें एक नौजवान सिर्फ लाइक्स और कमेंट के चक्कर में अपनी जिंदगी दांव पर लगाते हुए रेलवे ट्रैक पर लेट जाता है। इस वीडियो के सामने आने के बाद ये तेजी से वायरल तो रहा है, लेकिन लोग इस लड़के की करतूत पर इसके और इसके साथी के खिलाफ जमकर कमेंट कर रहे हैं और पुलिस से ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी हो रही है। (Dangerous Reels)
Dangerous Reels – रील के चक्कर में जिंदगी दांव पर
वीडियो ठीक कहां का है, ये तो क्लीयर नहीं है। लेकिन इसे एक्स के प्लेटफॉर्म पर कर्ण चौधरी नागौर नाम की एक वेरिफाइड आईडी से शेयर किया गया है। यूजर ने लिखा है- रील के चक्कर में करोड़ों का नुकसान। जाहिर है यूजर भी इस वीडियो के हक में नहीं है। वीडियो में नीले रंग की शर्ट पहने एक नौजवान पहले रेलवे ट्रैक पर नजर आता है। उसके साथ ही उसका एक साथी भी मौजूद है, जो उसका वीडियो बना रहा है और लगातार कमेंट्री भी कर रहा है।
Dangerous Reels – ड्राइवर ने चेतावनी दी मगर वक्त नहीं था
कमेंट्री करने वाला नौजवान उसे ट्रैक पर लेटने को कहता है और लड़का सीधे रेल की पटरियों के बीच औंधे मुंह लेट जाता है। उधर से ट्रेन की आवाज सुनाई देती है। ड्राइवर हॉर्न बजा कर लड़के को हटने की चेतावनी भी देता है। मगर लड़का पीछे नहीं हटता। वैसे भी शायद हटने का वक्त बचा नहीं था। तुरंत ही ट्रेन आ जाती है और लड़के के ऊपर से दनदनाती हुई आगे निकलने लगती है। इस दौरान वीडियो बनाने वाला लड़का कहता रहता है कि देखिए गाइज बंदा कैसे रेलवे ट्रैक पर लेटा हुआ है। इसे आप सपोर्ट कीजिए। लाइक कीजिए। प्यार दीजिए अपना।
एक्स पर बेवकूफी भरी रील का वीडियो देखें-
https://x.com/krchoudhary0789/status/
Dangerous Reels – 35 सेकेंड का वीडियो धड़कनें रोक देगा
करीब 35 सेकेंड का ये वीडियो ट्रेन के गुजरते ही खत्म हो जाता है। जब वीडियो शूट करने वाला लड़का अपने साथी से उठ जाने को कहता है। इस वीडियो में लड़के की जान तो बच गई, लेकिन हर बार ऐसा नहीं होता है। इसे समझने की जरूरत है। जाहिर है ये वीडियो काफी खतरनाक और बेवकूफी से भरा हुआ है। ऐसे में लोग वीडियो को देख तो जरूर रहे हैं, शेयर भी कर रहे हैं, लेकिन इन लड़कों की तारीफ करते हुए नहीं, बल्कि उनके खिलाफ कमेंट्स करते हुए। कई लोगों ने इस वीडियो को रेल पुलिस और रेल मंत्रालय को टैग करते हुए भी शेयर किया है और इनकी पहचान कर इन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाने की मांग की है।
Baba Venga : वो 3 भविष्यवाणियां जिनकी आहट डराने लगी.. जानिए कब और कैसे खत्म होगी दुनिया..