
Daku Maharaj
Daku Maharaj Review – मशहूर तेलुगु एक्टर नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म डाकू महाराज ने थियेटर में एंट्री के साथ ही धमाल मचाना शुरू कर दिया है। दूसरे शब्दों में अगर ये कहूं कि डाकू महाराज ने लोगों ने दिलों में डाका डाल दिया है, तो भी ये गलत नहीं होगा। नंदमुरी का अपना स्टाइल है। अपनी फैन फॉलोइंग। इस फिल्म में उन्होंने अपनी लेगेसी के मुताबिक जो किया है, वो तो शानदार है ही। लेकिन एक विलेन होने के बावजूद बॉबी देओल ने अपने एक्टिंग का जो जलवा बिखेरा है, उसने लोगों को इस फिल्म का दीवाना बना दिया है। सोशल मीडिया रिव्यू की बात करें, तो फिल्म को लेकर ज्यादातर दर्शकों के कमेंट्स पॉजीटिव हैं। जिससे ये उम्मीद बनती है कि फिल्म आने वाले दिनों में बॉक्स ऑफिस पर भी सही ‘लूटपाट’ करेगी।
गाने पर बवाल, गाना ही बना जान
आपको याद होगा इस फिल्म के गाने डीबीबी को लेकर पहले ही काफी बवाच मच चुका है। सोशल मीडिया पर इसे लेकर मिक्स्ड रिएक्शन देखने को मिला था। कुछ ने जहां इसकी तारीफ की थी, तो कुछ ने इसे वल्गर भी बताया था। लेकिन अब फिल्म के रिलीज होने के बाद दर्शक इस गाने को फिल्म के साथ रिलेट करके देख रहे हैं। फिलहाल ये गाना भी फिल्म का एक ऐसा एलिमेंट है, जिसके लिए बहुत से लोग थियेटर का रुख कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर तारीफ़ों की बौछार
सोशल मीडिया पर नंदमुरी बालकृष्ण यानी एनबीके के साथ-साथ बॉबी देओल और उर्वशी रौतेला के लिए अच्छे कमेंट देखने सुनने को मिल रहे हैं। साई किरण नाम के एक दर्शक ने फिल्म के सेकंड हाफ की जम कर तारीफ की है। इसे कसा हुआ बताया है। इसी तारीफ में एक मैसेज भी छुपा है, वो ये कि फिल्म सेकंड हाफ से पहले कई मौकों पर थोड़ी थकी हुई सी लगती है। कमेंट पढ़ें –
https://x.com/sk_kiran16/status
उधर, संजीव जी नाम के एक यूज़र ने फिल्म को टेक्नीकली वेल क्राफ्टेड कमर्शियल एक्शन फिल्म करार दिया है और इसकी तारीफ की है। कमेंट पढ़ें –
https://x.com/sujeev_Nani/status
फिल्म में चांदनी चौधरी, प्रज्ञा जासवला और श्रद्धा श्रीनाथ जैसे कलाकार भी हैं। फिल्म का लेखन और निर्देशन बॉबी कोली का है। जिन्होंने फिल्म के साथ इंसाफ किया है। सोशल मीडिया पर जिस तरह ज्यादातर दर्शकों ने फिल्म के कमर्शियल होने पर जोर दिया है, उससे लगता है कि फिल्म को लेकर बहुत लॉजिकल होने की जरूरत नहीं हैं। कहने का मतलब ये कि दिमाग़ घर पर रख कर थियेटर पहुंचे, फिल्म देखें और मज़े करें।