
एक्सीडेंट के बाद रशियन लड़की ने किया बवाल
Crime news in Hindi – बंदे ने शराब पी रखी हो, रशियन लड़की (Russian Girl) गोद में बैठी हो और बंदा पूरी रफ्तार से शहर की सड़कों पर अपनी कार दौड़ाता रहे, तो अंजाम क्या हो सकता है? आपने बिल्कुल सही सोचा – एक्सीडेंट। तो छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कुछ ऐसा ही हुआ। तेलीबांधा पुलिस स्टेशन के तहत आने वाले वीआईपी चौक पर कुछ इन्हीं वजहों से एक भयानक एक्सीडेंट हुआ। एक व्हाइट टाटा इंडिगो कार में सवार नशे में धुत्त लड़का-लड़की ने स्कूटी पर जा रहे तीन लड़कों को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे तीनों के तीनों लड़के बुरी तरह जख्मी हो गए। (Crime news in Hindi)
शराब के नशे में रशियन लड़की का हंगामा
लेकिन स्टोरी इतनी भर नहीं है। इसके आगे की कहानी ये है कि इस वारदात के बाद जब कहानी में पुलिस की एंट्री हुई, तो शराब के नशे में धुत्त रशियन लड़की ने बीच सड़क पर कुछ इतना हंगामा काटा कि पुलिस के लिए उसे काबू करना और कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस स्टेशन तक ले जाना ही दूभर हो गया। वो देर तक बीच सड़क पर पुलिस वालों से भिड़ती रही, उनसे गाली गलौज करती रही। हालांकि राह चलते लोगों ने इस सीन का वीडियो शूट कर लिया और उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया।
रशियन लड़की के हंगामे का सोशल मीडिया वीडियो-
https://x.com/RupeshGuptaReal/status/
एक्सीडेंट का शिकार लड़कों की जान पर बनी
पुलिस ने वारदात के बाद जैसे-जैसे आरोपी लड़के और उसकी रशियन दोस्त को काबू किया। उधर, अस्पताल में एक्सीडेंट से जख्मी हुए तीनों के तीनों लड़कों की हालत काफी नाजुक है। एक्सीडैंट का शिकार हुई छत्तीसगढ़ नंबर की इस कार में नंबर प्लेट के ऊपर भारत सरकार और विशेष लोक अभियोजक लिखा हुआ है। यानी ये कार किसी सरकारी वकील की है। लेकिन जिस तरह से कार चलाने वाले लड़का लड़की ने कानून का मज़ाक बना डाला, उससे वकील साहब की भी किरकिरी होनी तय है।
Shocking news – पति की किडनी बिकवाई और 10 लाख रुपये लेकर प्रेमी संग हो गई फुर्र.. जानिए पूरी डिटेल