
रेलवे ट्रैक. प्रतीकात्मक तस्वीर. सौ.- Pexels.
Crime news in Hindi – स्मार्ट फोन और सोशल मीडिया के इस जमाने में अगर टेक्नोलॉजी एक बड़ा वरदान साबित हुई है, तो इसका सही तरीके से इस्तेमाल न कर पाना एक अभिशाप भी बन चुका है। मामला महाराष्ट्र का है, जहां एक लड़का इसी स्मार्टफोन की भेंट चढ़ गया। वो अपने दोस्तों के साथ रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर सेल्फी ले रहा था। इतने में ट्रेन आ गई और फिर जो हुआ वो दर्दनाक था। ट्रेन की चपेट में आने से उसके चिथड़े उड़ गए और मौके पर ही उसकी जान चली गई। (Crime news in Hindi)
लोग चिल्लाते रह गए और ट्रैन ने कुचल दिया
हादसा अंबरनाथ और बदलापुर के बीच हुआ। जिस लड़के की मौत हुई, उसकी पहचान पश्चिम बंगाल के साहिल अली के तौर पर हुई है। साहिर की उम्र 24 साल की थी। साहिर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ रेलवे ट्रैक के करीब घूमने गया था। वहां सारे दोस्तों ने तस्वीरें लीं। इसके बाद साहिर रेलवे ट्रैक पर खड़ा हो कर सेल्फी लेने लगा, लेकिन इसी बीच कोयना एक्सप्रेस पूरी रफ्तार से आई और साहिर को अपनी चपेट में लेकर चली गई।
पश्चिम बंगाल का रहने वाला साहिर अली
उसके भाइयों ने बताया कि जब वो ट्रैक पर सेल्फी ले रहा था, तब उन्होंने ट्रैन को आता हुआ देख लिया था। उन्होंने शोर मचाया और ट्रैन के ड्राइवर ने हॉर्न भी बजाया। लेकिन इस कोशिश के बावजूद साहिर ट्रैक से हट नहीं सका और उसकी जान चली गई। फिलहाल इस हादसे के बाद पूरे परिवार में मातम है। उधर, कुछ ऐसी ही वारदात पिछले दिनों मेरठ में हुई थी, जिसमें एक नौजवान छत पर खड़ा होकर वीडियो बना रहा था और ऊपर से गिरने की वजह से उसकी जान चली गई।