
प्रतीकात्मक तस्वीर. सौ- पेक्सेल्स.
ओडिशा के ढेंकनाल ज़िले में हैरान करने वाली वारदात
एक नौजवान ने अपनी ही चाची की तीर मार कर ले ली जान
वारदात के पीछे सामने आई एक चौंकाने वाली वजह
Crime news in Hindi – आज के ज़माने में डायन जैसी किसी बात पर यकीन करना भी अजीब लगता है। खास कर जब इसके खिलाफ सख्त कानून है। लेकिन इसके बावजूद कई बार ऐसी घटनाएं हो जाती हैं, जो हैरान करती हैं। अगर मैं आपसे कहूं कि हमारे ही देश के एक राज्य में एक नौजवान ने डायन होने के इल्जाम में एक महिला की तीर मार कर हत्या कर दी, तो आप क्या कहेंगे? ये मामला वाकई कुछ ऐसा ही है। (Crime news in Hindi)
सीने के दाहिने हिस्से में जा धंसा तीर
जगह है ओडिशा के ढेंकनाल जिले का पिथलधुआ गांव, जहां एक नौजवान ने अपनी ही चाची के सीने में तीर मार दिया, जिससे 70 साल की उस बुजुर्ग महिला की जान चली गई। तीर महिला के सीने के दाहिने हिस्से में धंस गया और अंदरुनी अंगों को जख्मी कर दिया। बुजुर्ग महिला के लिए सांस लेना भी मुश्किल होने लगा और एक ही झटके में उसकी जान चली गई।
उसे अपनी बीमारी का शक चाची पर था
असल में इसी गांव का रहने वाला दामोदर पूर्ति अक्सर बीमार रहता था। उसे कई शारीरिक समस्याएं थीं। लेकिन वो इन्हें अपनी इम्युनिटी की कमी या जीवन शैली से जोड़ कर देखने की जगह सीधे अपनी चाची सुनहू सिंकू पर शक करता था। उसे लगता था कि उसकी चाची कुछ ऐसे कर्मकांड करती है, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ जाती है। वो अपनी चाची को डायन मानता था। शनिवार को मौका पाकर वो चाची के घर में घुसा और उन्हें तीर मार कर फरार हो गया।
वारदात में इस्तेमाल हुआ तीर धनुष बरामद
मौका मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। बुजुर्ग महिला की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के साथ-साथ दामोदर पूर्ति की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया तीर धनुष भी बरामद कर लिया है।