
Crime news in Hindi - स्कूल में अश्लील हरकत
Crime news in Hindi – राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के एक सरकारी स्कूल का वीडियो सुबह से सोशल मीडिया पर वायरल है। इस वीडियो में स्कूल के प्रिंसिपल एक लेडी टीचर के साथ बेहद आपत्तिजनक हालत में दिख रहे हैं। स्कूल जैसी जगह, जहां बच्चों को शिक्षा दी जाती है, वहां प्रिंसिपल और टीचर के इस वीडियो ने अपने-आप में नैतिकता को लेकर एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।
ऐसे बहके कि CCTV का ख्याल ही न रहा
ये तस्वीरें प्रिंसिपल रूम की हैं। जहां लगे सीसीटीवी कैमरे में प्रिंसिपल और टीचर की सारी हरकत कैद हुई हैं। लोगों को हैरानी इस बात की भी है कि कमरे में कैमरा लगा होने के बावजूद आखिर दोनों इस तरह की हरकत कैसे कर सकते हैं। क्या दोनों को एक दूसरे के साथ आपत्तिजनक हरकत करते हुए एक बार भी इस बात का ख्याल नहीं रहा कि उनकी पोल भी खुल सकती है? हालांकि ये तस्वीरें कैसे वायरल हुईं, ये भी एक जांच का विषय है।
डिपार्टमेंट ने कही जांच करने की बात
तस्वीरें चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार प्रखंड के अजोलिया खेड़ा ग्राम पंचायत में मौजूद सालेरा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की हैं। सीसीटीवी कैमरे में साफ दिख रहा है कि प्रिंसिपल अरविंद व्यास अपनी महिला शिक्षिका के साथ रंगरलियां मना रहे हैं। दोनों की ऐसी कई तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हैं। एक वीडियो में प्रिंसिपल पहले अपनी कुर्सी पर बैठ कर पान मसाला खाते हैं और फिर लेडी टीचर के साथ अश्लीलता पर उतारू हो जाते हैं। डीईओ यानी जिला शिक्षा अधिकारी ने इस मामले की जांच करने की बात कही है। उनका कहना है कि जांच के बाद दोनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।