Crime news in Hindi –मध्य प्रदेश के देवास शहर में एक ऐसी वारदात हुई, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। यहां अगर बिजली नहीं जाती, तो इस चौंका देने वाली वाली वारदात का खुलासा भी न होता। इधर,बिजली गई और उधर एक भयानक क़त्ल के मामले से पर्दा हट गया, जिस पर पिछले दस महीने से पर्दा पड़ा था।
असल में देवास के वृंदावन धाम कॉलोनी के एक मकान से शुक्रवार को आस-पास के लोगों को तेज़ बदबू आ रही थी। जिसके बाद लोगों ने पुलिस को इत्तिला दी। पुलिस मौके पर पहुंची और मकान की तलाशी ली गई। इसी के साथ मकान में काफी दिनों से बंद पड़े एक फ्रिज को खोला गया और फ्रिज के अंदर से एक सड़ी गली लाश बरामद हुई। ये वाकई हैरान करने वाली बात थी। आस-पास में मौजूद तमाम लोगों के साथ खुद पुलिस वाले भी चौंक गए।
10 महीने पुरानी थी फ्रिज में बंद लाश
असल में ये मकान धीरेंद्र श्रीवास्तव का है, जिन्होंने इसे जुलाई 2023 में संजय पाटीदार नाम के एक शख्स को किराये पर दिया था। जिसने मकान तो आज से कोई दस महीने पहले ही खाली कर दिया था। लेकिन मकान में फ्रिज समेत उसकी कई चीज़ें अब भी रखी हुई थीं। अब जब श्रीवास्तव ने मकान एक दूसरे किरायेदार के हवाले किया, तो उसने संजय पाटीदार वाले कमरे की भी साफ-सफाई करवाने की कोशिश की। लेकिन अभी साफ-सफाई का काम शुरू ही हुआ था कि बदबू से लोगों का बुरा हाल हो गया। शक होने पर लोगों ने पुलिस को बुलाया और फ्रिज से लाश वाली सच्चाई बाहर आ गई।
Live-in पार्टनर क़त्ल के बाद हुआ फ़रार
ये लाश एक महिला की थी। शक है कि महिला की हत्या करके उसकी लाश संजय पाटीदार ही फ्रिज में ठूंस कर फरार हो गया। जांच हुई तो पता चला कि संजय पाटीदार यहां पिंकी उर्फ प्रतिभा प्रजापति नाम की एक महिला के साथ लिव इन में रहता था, जिसकी हत्या की गई। जब मामले का सच सामने आया, तो पुलिस ने पाटीदार की तलाश चालू की और आखिरकार उसे उज्जैन से गिरफ्तार कर लिया गया। पाटीदार ने पूछताछ में क़त्ल की बात कबूल की और बताया कि ये लाश पिंकी की ही है, जिसकी उसने अपने एक दोस्त विनोद दवे के साथ मिल कर गला घोंट कर हत्या करने के बाद लाश फ्रिज में छुपा दी थी और फरार हो गया।
Crime news -क़त्ल के पीछे थी हैरान करने वाली कहानी
पूछताछ में कत्ल की वजह पिंकी का संजय पर शादी के लिए दबाव बनाना बताया गया। पिंकी लिव इन में रहती थी। लेकिन अब इस रिश्ते को एक नाम देना चाहती थी। लेकिन संजय इसके लिए तैयार नहीं था। संजय ने दोस्त के साथ मिल कर लिव इन पार्टनर की जान तो ले ली, लेकिन उसे समझ में नहीं आया कि लाश कहां छिपाए और उसने लाश को फ्रिज में ही बंद कर दिया और भाग निकला। पहले तो काफी दिनों तक फ्रिज चलता रहा, जिसके चलते लाश की बदबू बाहर नहीं आई। लेकिन धीरे-धीरे फ्रिज की ठंडक भी लाश को सड़ने से बचा नहीं सकी और आखिरकार जब इस बार बिजली ज्यादा देर के लिए गई, तो आस-पास के लोगों का वहां टिकना मुश्किल होने लगा। और आखिरकार कत्ल के इस मामले का खुलासा हो गया।