
Corona Virus. नए कोरोना को लेकर कुछ खास बातें जानना है जरूरी.
Corona Virus – कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। लोगों में धीरे धीरे डर का माहौल भी बन रहा है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या आने वाले दिनों फिर से वही पुराने हालात पैदा होने वाले हैं, जब मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, लॉक डाउन जैसी चीजें फिर से लागू हो जाएंगी? आखिर कोरोना के इस नए वैरिएंट को लेकर डॉक्टर क्या कहते हैं? आखिर हमें कितना डरने या फिर सावधान रहने की जरूरत है?
तो आज हम आपको इन सवालों के जवाब देने की कोशिश करेंगे। सबसे पहले जानिए कि इस वक्त आए कोरोना के लिए ठीक कौन सा वायरस जिम्मेदार है? तो डॉक्टरों की माने तो इन दिनों कोरोना के JN. 1 वैरिएंट के साथ साथ दो सब वैरिएंट NB 1.8.1 और LF.7 ने लोगों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है और सारे वैरिएंट की खासियत ये है कि ये बहुत तेजी से फैलते हैं। असल में इन वायरस की प्रकृति ही ऐसी है कि ये इंसान की कोशिकाओं में आसानी से दाखिल हो जाते हैं और इंसान कोरोना का शिकार बन जाता है।
Corona Virus – कोरोना का नया वैरिएंट काफी तेजी से फैलता है
लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि ये भले तेजी से फैल रहा हो, लेकिन इससे ज्यादा डरने की जरुरत नहीं है क्योंकि इस वायरस का अब तक कोई बहुत ज्यादा घातक असर नहीं देखा गया है। एम्स के पूर्व निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया के हवाले से ‘आजतक’ ने इस सिलसिले में एक रिपोर्ट भी छापी है। जिसमें उन्होंने बताया है कि इससे डरने की नहीं, बल्कि सावधान रहने की जरूरत है।
Corona Virus – डायबिटीज, दिल की बीमारी में सावधान रहने की जरूरत
एक्सपर्ट्स का कहना है कि ये वायरस इंसान के इम्युनिटी सिस्टम को कमजोर करता है, लेकिन इसके सिम्टम्स ज्यादा खतरनाक नहीं हैं। लेकिन इस कोरोना से उन लोगों को सावधान रहने की जरूरत है, जो पहले से डायबिटीज, दिल की बीमारी या ऐसी ही किसी और बीमारी का शिकार हैं। क्योंकि उनकी इम्युनिटी कम होने से उन्हें खतरा रहता है।
नए कोरोना पर टाइम्स ऑफ इंडिया की ये रिपोर्ट भी आप पढ़ सकते हैं-
https://timesofindia.indiatimes.com/life-
कोरोना की खबर के बीच एक पॉजीटिव न्यूज भी पढ़ें-
https://newschronicles.in/how-to-be-happy-8077-2/
Corona Virus – सावधान रहने की जरूरत है डरने की नहीं..
हालांकि एक राहत की बात ये है कि डॉक्टर ऐसा मानते हैं कि कोरोना के शुरुआती दिनों में एक्सपोजर की वजह से लोगों में इस बीमारी को लेकर जो इम्युनिटी बनी थी, लोगों इस बार उसका भी फायदा मिलने वाला है। अब सवाल ये है कि फिर लोगों को क्या करना चाहिए? जवाब है भिड़ने दूरी बनाए रखें, नाक मुंह को छूने से बचें, हाथ साफ करते रहे, लोगों को कम से छुएं या हाथ मिलाएं। रही बात सरकार की तो सरकार ने कोरोना से हालत बिगड़ने पर किसी भी स्थिति से निपटने के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है। कोरोना के मृत्यु दर पर फिलहाल खास नजर है।
Corona cases on rise : अब डराने लगा है कोरोना, दिल्ली में 100 पार.. देश भर में 1000 से ज्यादा मामले