
Corona In Delhi NCR. प्रतीकात्मक तस्वीर. सौजन्य- पेक्सेल्स.
Corona In Delhi NCR – देश को एक बार फिर कोरोना के खतरे ने डराना शुरू कर दिया है। कोरोना के नए वैरिएंट का शिकार लोग अब तक देश के अलग-अलग राज्यों में मसलन केरल, गुजरात, तामिलनाडु और महाराष्ट्र में पाए गए थे। लेकिन अब कोरोना के मरीजों की दिल्ली एनसीआर में भी एंट्री हो चुकी है। नई खबर के मुताबिक दिल्ली से सटे गुरुग्राम में कोरोना के 2 मरीजों का पता चला है। जिन्हें फिलहाल आईसोलेशन में रखा गया है। इन दो में से एक मरीज अभी-अभी मुंबई से लौटा है।
Corona In Delhi NCR – जानिए क्या कहना है चीफ मेडिकल ऑफिसर का
हालांकि गुरुग्राम के चीफ मेडिकल ऑफिसर ने क्लीयर किया है कि इन केसेज को लेकर अभी घबराने की जरूरत नहीं है। जो मरीज उनके पास भर्ती हुए हैं, उन्हें कोरोना तो है, लेकिन इसके लक्षण काफी मामूली हैं। इससे मरीज को लेकर भी चिंता करने की जरूरत नहीं है। लेकिन हां, सावधानी और एहतियात जरूरी है। फिलहाल जिन राज्यों में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं, वहां तैयारियां व्यापक तौर पर की जा रही है, ताकि इसका फैलाव होने पर स्थिति को काबू में लाया जा सके।
Corona In Delhi NCR – इम्युनिटी सिस्टम पर असर डालता है कोरोना का नया वैरिएंट
कोरोना को जो नया वैरिएंट इस वक्त सामने आया है, उसका नाम JN. 1 है। इसके बारे में कहा जाता है कि ये काफी तेजी से फैलता है और इसका शिकार बनने वाले इंसान के शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता यानी इम्युनिटी सिस्टम पर इसका नकारात्मक असर पड़ता है। इसके लक्षणों में सर्दी, खांसी, जुकाम, बदन दर्द जैसी बातें तो हैं ही, लूज मोशन होना भी इस नए कोरोना का एक नया सिमटम है। इसलिए डॉक्टरों ने सलाह दी है कि ऐसी कोई तकलीफ होते ही वो तुरंत अस्पताल जाएं या डॉक्टरों से मिलें और सबसे अहम ये कि लोगों से दूरी बनाएं और हाइजीन यानी साफ सफाई का पूरा ख्याल रखें।
कोरोना पर टाइम्स ऑफ इंडिया की ये रिपोर्ट पढ़ें-
https://timesofindia.indiatimes.com/city
जब भारत पाकिस्तान में ड्रोन वॉर हो रहा था, तब भारत में कुछ लोग पाकिस्तान की तरफ से लड़ रहे थे. पढ़ें-
https://newschronicles.in/india-pakistan-news-7953-2/
फिलहाल कोरोना के JN. 1 वैरिएंट के देश भर में 257 से ज्यादा मरीजों का पता चला है और अब तक की जानकारी के मुताबिक इससे दो लोगों की मौत हो चुकी है।
Corona Virus Returns : क्या फिर से हो रही है कोरोना की वापसी? 250 से ज्यादा केस.. 2 की हुई मौत..