
Congress leader murder. Himani Narwal with Rahul Ghandhi.
Congress Leader Murder – हाल के दिनों में हत्या करने के बाद लाश को सूटकेस में भर कर ठिकाने लगा देने का चलन कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है। अब हरियाणा के रोहतक जिले के सांपला कस्बे में इसी कड़ी में एक ऐसी वारदात हुई है, जिसने लोगों को सन्नाटे में डाल दिया है। सांपला बस स्टैंड के पास शनिवार को एक ऐसा ही लावारिस सूटकेट मिला, जिसमें एक लड़की की लाश भरी थी। जाहिर है मामला हत्या का था। जिसे देख कर लोग सकते में आ गए। लेकिन ये हत्या भी किसी मामूली लड़की की नहीं बल्कि करीब 22 साल की हरियाणा कांग्रेस की जानी-मानी नेता हिमानी नरवाल की हुई थी और सूटकेस में उन्हीं की लाश भरी थी। (Congress Leader Murder)
सूटकेस में भरी थी कांग्रेस नेता हिमानी की लाश
लोगों ने जब बस स्टैंड के पास नीले रंग के लावारिस सूटकेस को पड़ा हुआ देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर सूटकेस को खुलवाया और मंजर देखते ही लोग ठिठक गए। हिमानी नरवाल की लाश के गले में चुन्नी का फंदा लगा हुआ था, जबकि उनके हाथों में मेहंदी सजी हुई थी। शुरू में तो लोगों समझ ही नहीं आया कि लाश किसकी है, लेकिन जब मरने वाली लड़की की पहचान हिमानी नरवाल के तौर पर हुई, तो लोग हैरत में पड़ गए। एक कांग्रेस नेता जो खुद दूसरों की आवाज उठाया करती थी, उसका ये हाल किसने किया? फिलहाल पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के साथ-साथ इस सिलसिले में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
हत्या की खबर पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने क्या कहा, देखिए-
https://x.com/BhupinderShooda/status/
भारत जोड़ो यात्रा में राहुल के साथ थी
हिमानी नरवाल कांग्रेस का एक नौजवान चेहरा रही हैं। उन्हें भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी के साथ तस्वीरें खिंचवाते देखा गया था। जिसमें वो बहुत खुश नजर आ रही थी। नरवाल हरियाणा के सीएम रहे भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ काम कर चुकी हैं। उनकी हत्या की खबर सामने आने के बाद सभी नेताओं ने अफसोस जताया है और गुनहगार को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की है। कांग्रेस नेता बीबी बत्रा ने इस मामले की जांच स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम से करवाने की मांग की है और कहा है कि हिमानी नरवाल को इंसाफ दिलाना बहुत जरूरी है। गुनहगार को जल्द से जल्द सजा मिलनी चाहिए। फिलहाल, हत्या का राज और हत्यारे का चेहरा दोनों पर्दे में है।
Kolkata Dey Family News – करोड़पति परिवार.. होनहार बच्चे.. और 6 लोगों का ‘सुसाइड पैक्ट’..