
Symbolic Image. Courtesy - Pexels.
City Destroyer – क्या कोई क्षुद्र ग्रह आने वाले सालों में हमारी धरती से टकरा सकता है? ये सवाल कई बार उठते हैं, लेकिन इस बार हम जिस एस्टेरॉयड यानी क्षुद्र ग्रह की बात करने जा रहा है, उसे लेकर जो खतरा दुनिया भर के वैज्ञानिक महसूस कर रहे हैं, वैसा खतरा इससे पहले कभी महसूस नहीं किया गया। जानते हैं क्यों? क्योंकि ये पहला ऐसा क्षुद्र ग्रह है, जो हाल के सालों में धरती के इतने करीब से होकर गुजरने वाला है और उससे भी ज्यादा डरावनी बात ये है कि इसके धरती से टकराने की आशंका 2 फीसदी के आस-पास है। (City Destroyer)
17 Km प्रति सेकेंड की स्पीड से आती तबाही
ऐसे में अगर ये एस्टेरॉयड यानी क्षुद्र ग्रह वाकई हमारी धरती से टकरा गया, तो इसका अंजाम क्या होगा? वैज्ञानिकों ने इसका जो आकलन किया है, उसकी सच्चाई जान कर आप कांप उठेंगे। करीब 40 से 100 फीट लंबे इस क्षुद्र ग्रह के धरती के किसी हिस्से से टकराने का इतनी भयानक तबाही मचेगी कि वो पूरा का पूरा एरिया ही बर्बाद हो जाएगा। शायद यही वजह है कि लोगों ने इस एस्टेरॉयड को सिटी डेस्ट्रॉयर का नाम दे दिया है। यानी शहर को बर्बाद करने वाला।
अध्ययन के मुताबिक ये एस्टेरॉयड 32,000 मील प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रहा है यानी 17 किलोमीटर प्रति सेकेंड। अब अगर इतनी रफ्तार वाली कोई भारी-भरकम शय धरती से टकराए तो अंजाम क्या होगा, ये सोच कर ही कंपकंपी छूट जाती है।
किसी बड़ी इमरात के आकार का हो सकता है एस्टेरॉयड
वैसे वैज्ञानिकों ने इसका नाम 2024 YR4 दिया है और अब तक के आकलन के मुताबिक ये अब से सात साल बाद यानी साल 2032 के दिसंबर महीने में हमारी धरती के बेहद करीब से गुजर सकता है। और अगर कहीं किस्मत खराब हुई, तो धरती से टकरा भी सकता है। सेंटर फॉर नियर अर्थ ऑब्जेक्ट स्टडीज नाम की एक संस्था से जुड़े डॉ पॉल चोडास का कहना है कि 2024 YR4 नाम के इस क्षुद्र ग्रह के बारे में अभी बहुत गहरी जानकारी तो नहीं है, लेकिन इसका आकार किसी बड़े इमारत के जैसे हो सकता है।
22 दिसंबर 2032 को धरती से टकरा सकता है क्षुद्र ग्रह
वैज्ञानिकों ने पता लगाया है कि ये एस्टेरॉयड 22 दिसंबर 2032 को दोपहर दो बजे के आस-पास हमारी धरती के बेहद करीब से गुजर सकता है या फिर धरती से टकरा सकता है। हालांकि वैज्ञानिकों का फिलहाल ये कहना है कि इस समय में हेर-फेर भी हो सकती है और नतीजों में भी। लेकिन इसी के साथ सवाल उठता है कि आखिर ये क्षुद्र ग्रह धरती के किन हिस्सों से टकरा सकता है? क्योंकि सच्चाई तो यही है कि ये जिस भी हिस्से से टकराएगा, वहां भारी तबाही तय है।
धरती में कहां-कहां मंडरा रहा है खतरा?
तो वैज्ञानिकों ने क्षुद्र के टकराने के धरती के संभावित क्षेत्रों के बारे में भी जानकारी दे दी है। इस लिस्ट में..
- –पूर्वी पेसिफिक समंदर
- –साउथ अमेरिका के उत्तरी हिस्से
- –अटलांटिक महासागर
- –अफ्रीका
- –अरब सागर
- –साउथ एशिया
और ये लिस्ट ही अपने आप में एक ऐसी खतरे की घंटी है, जिसकी टिक-टिक भारतीय वैज्ञानिकों को भी सुनाई देने लगी है। क्योंकि साउथ एशिया में तो अपना भारत भी आता है। इस लिस्ट के मुताबिक ये क्षुद्र ग्रह..
- –भारत
- –पाकिस्तान
- –बांग्लादेश
- –इथोपिया
- –नाईजीरिया
- –सूडान
- –कोलंबिया
- –इक्वेडोर
- –वेनेज़ुएला
जैसे देशों में कहीं गिर सकता है। वैज्ञानिकों ने बताया है कि हालांकि अभी 2024 YR4 नाम के इस क्षुद्र ग्रह के धरती के करीब आने में काफी वक्त बचा है, ऐसे में ये कैलकुलेशन और प्रेडिक्शन अभी चेंज हो सकता है। उनका मानना है कि लोहे जैसे किसी मेटेरियल की जगह ये क्षुद्र ग्रह चट्टान से बना है, जो भारी तबाही ला सकता है। हालांकि इसका एक मतलब ये भी है कि धरती के वायु मंडल में प्रवेश करने पर ये क्षुद्र ग्रह भारी तापमान और घर्षण की वजह से टूट कर टुकड़ों में बिखर सकता है। गायब भी हो सकता है।