
Chirag Paswan: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान ने ऐलान कर दिया है कि उनकी पार्टी आने वाले बिहार विधान सभा चुनाव में 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में लोक संकल्प महासभा के दौरान उन्होंने इस बात का खुलासा किया। चिराग ने कहा – कई लोग, जो उनके खिलाफ हैं, वो चाहते हैं कि वो चुनाव न लड़ें, मगर अब ऐसा हो नहीं सकता।
चिराग ने किया नफा नुकसान का हिसाब
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) का ये फैसला उनके सहयोगी दल बीजेपी और जेडीयू की मुश्किलें बिहार में बढ़ा सकता है। लेकिन लगता है कि चिराग ने अपने नफा नुकसान का कैलकुलेशन पहले ही कर लिया है। चिराग में सभा में कहा कि लोग अक्सर उसने पूछते हैं कि क्या चिराग पासवान विधान सभा चुनाव लड़ेगा? तो सारण की पवित्र धरती से इस बात का जवाब देना सबसे अच्छा फैसला है। उन्होंने कहा, “मैं सभी 243 सीटों पर चिराग पासवान बन कर मैदान में उतरूंगा।”
सरकार को आईना दिखाया, विपक्ष को घेरा
चिराग पासवान ने गोपाल खेमका हत्याकांड पर बड़ी सावधानी से अपनी बात रखी। चिराग ने कहा कि किसी भी सरकार में ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए। मैं भी उस सरकार का समर्थन कर रहा हूं, मगर मैं इस सवाल से नहीं भागूंगा। उन्होंने कई अलग अलग मुद्दों पर विपक्ष को घेरने की कोशिश की।