Chhattisgarh naxal encounter latest news: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद इलाके में सिक्योरिटी एजेंसीज के एक बड़े आपरेशन में करीब 10 नक्सलियों का सफाया हो गया। इन नक्सलियों में एक करोड़ का इनामी मोस्ट वॉन्टेड नक्सली मनोज उर्फ बालकृष्ण मॉडेम भी शामिल है। एजेंसीज ने इस ऑपरेशन की शुरुआत बुधवार को की थी, जो कई घंटों तक चलती रही।
सीआरपीएफ, कोबरा बटालियन और लोकल पुलिस का ज्वाइंट ऑपरेशन
पूरे अभियान को अंजाम देने के बाद एजेंसीज ने बालकृष्ण मॉडेम के मारे जाने की खबरों पर मुहर लगा दी। आजतक ने भी अपनी वेबसाइट में इस आशय की खबर प्रकाशित की है। गरियाबंद के जंगलों में इन नक्सलियों के छुपे होने की खबर सिक्योरिटी एजेंसीज को गुप्त सूत्रों ने दी थी। जिसके बाद सीआरपीएफ, लोकल पुलिस और कोबरा बटालियन के जांबाजों ने इस अभियान को अंजाम दिया।
बालकृष्ण मॉडेम पर हत्या, लूट, डकैती समेत कई संगीन गुनाहों के मामले
बालकृष्ण मॉडेम नक्सलियों की ओडिशा कमेटी का नेता था और तमाम एजेंसियों को उसकी लंबे समय से तलाश थी। उस पर लूट, हत्या, डकैती और जबरन वसूली जैसे कई संगीन मामले दर्ज थे और वो एजेंसियों के रडार पर था।
बालकृष्ण मॉडेम की मौत से नक्सलियों की टूटी कमर
चूंकि वो छापामार शैली से काम करता था, तो एजेंसीज को उस तक पहुंचने में दिक्कत हो रही थी।इसी वजह से उसके सिर पर 1 करोड़ का इनाम रखा गया था। सुरक्षा एजेंसियों का दावा है कि उसके खात्मे के बाद इस इलाके में नक्सलियों की कमर टूट गई है।
