Chhath puja special train vande bharat: दिवाली और छठ जैसा त्यौहार लोग हमेशा अपनों के साथ मनाना चाहते हैं। इसी वजह से लोग छुट्टियों में अपने घरों को जाना चाहते हैं। इस मौके पर ट्रेन से लेकर फ्लाइट तक में काफी भीड़ होती है। भीड़ की इसी समस्या को देखते हुए अब रेलवे ने दिल्ली और बिहार के बीच स्पेशल वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का फैसला किया है।
जानिए पटना से दिल्ली के लिए कब चलेगी ट्रेन..
अगर पटना से दिल्ली की बात करें तो यह ट्रेन 11 अक्टूबर से शुरू होगी और 17 नवंबर तक चलेगी यानी 11 अक्टूबर से पटना से यात्री स्पेशल वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से नई दिल्ली तक का सफर कर सकेंगे और यह सिलसिला 17 नवंबर तक चलता रहेगा। पटना नई दिल्ली वंदे भारत यानी ट्रेन नंबर 02253 सुबह 10:00 बजे पटना से चलेगी और रात 11:00 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
दिल्ली से सुबह साढ़े 8 बजे पटना के लिए चलेगी ट्रेन
इसी तरह दिल्ली से पटना जाने वाले यात्री 12 अक्टूबर से स्पेशल वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का फायदा ले सकेंगे और यह ट्रेन 16 नवंबर तक चलेगी। इसी तरह दिल्ली से चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन यानी ट्रेन नंबर 02254 सुबह 8:30 बजे दिल्ली से चलेगी और रात 9:30 बजे पटना पहुंचेगी।
ट्रेन के स्टॉपेज और बाकी सुविधाओं के बारे में जानिए
अब चलिए इस ट्रेन के खास स्टॉपेज के बारे में भी जान लेते हैं। दिल्ली से चलने वाली ट्रेन अलीगढ़, कानपुर, प्रयागराज, दीनदयाल उपाध्याय नगर, बक्सर और आरा होते हुए पटना पहुंचेगी। वापसी में भी यह ट्रेन इन्हीं स्टेशनों पर रुकती हुई आएगी। वंदे भारत एक्सप्रेस एक फुल्ली एसी, सेमी हाई स्पीड ट्रेन है, जिसमें खाने-पीने के तमाम इंतजाम के साथ-साथ साफ सुथरे शौचालय और आरामदायक सीटें हैं।
