
Chhangur baba: धर्मांतरण के आरोपों से घिरा छांगुर बाबा उर्फ जलालुद्दीन इन दिनों सुर्खियों में है।और अब उत्तर प्रदेश और मुंबई में छांगुर बाबा के ठिकानों पर ईडी ने दबिश डाली है। बाबा के लगभग 14 ठिकाने खंगाले जा चुके हैं और अब भी जांच जारी है। इसमें विदेश फंडिंग के एंगल से भी केस को देखा जा रहा है। बाबा पर आरोप है कि उसे 500 करोड़ की विदेशी फंडिंग भारत में धर्मांतरण कराने के लिए मिली थी,फिलहाल ईडी इसकी जांच कर रही है।
गुरुवार से ईडी ने छांगुर के ठिकानों पर जबरदस्त छापेमारी शुरू की
गुरुवार सुबह 5 बजे से ही ईडी की टीमें छापेमारी में लग गई थी। विदेशी फंडिंग और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप को मद्देनजर रखते हुए यह छापेमारी की जा रही है। मुंबई के शहजाद शेख नाम के एक व्यक्ति से 2 करोड़ की संदिग्ध लेन देन का पता चला है। ये पैसा नवीन ने शहजाद को दिया था और नवीन छांगुर का नजदीकी है। फिलहाल छांगुर के साथ नवीन और शहजाद भी रडार पर हैं। ईडी को छांगुर बाबा के 5 विदेशी बैंक अकाउंट होने की भी जानकारी मिली है जहां से बाबा को विदेश से फंडिंग आती थी।
18 एकाउंट में 100 करोड़ कहां से आए?
बाबा को कब कहां से कितने पैसे मिले ईडी फिलहाल इसकी जांच में लगी हुई है। छांगुर बाबा को लगभग 500 करोड़ रुपए विदेशों से आए थे जिनसे बाबा ने कई विदेशी यात्राएं भी की हैं। छांगुर बाबा के 18 ऐसे अकाउंट मिल चुके हैं जिनमें करीब 100 करोड़ रुपए होने की जानकारी है। छांगुर के करीबी नवीन के 6 वोस्ट्रो खाते भी ईडी को मिले हैं।
छांगुर पर धर्मांतरण से भी साजिशों का शक
छांगुर बाबा ने कई बार अपने खातों से संदिग्ध लेन देन की है जिसकी जांच में ईडी फिलहाल जुटी हुई है। यहां मामला अब सिर्फ अवैध धर्मांतरण तक नहीं बचा बल्कि एक सोची समझी साजिश की ओर भी इशारा कर रहा है। बलरामपुर के छांगुर बाबा को यूपी एसटीएफ ने पकड़ा है। जिस पर लव जिहाद रैकेट चलाने का आरोप है। उसने बलरामपुर में ही करोड़ों रुपए से आलीशान आश्रम भी बना रखा था।
(पलक गुप्ता का इनपुट)