
Chhaava uproar.
Chhaava Uproar – इसे के फिल्म के तौर पर आप छावा की कामयाबी ही कह सकते हैं कि इसे देखने के बाद जहां फिल्म के दर्शक जज्बाती हो जा रहे हैं, वहीं अपने इतिहास को जानने समझने को लेकर उनकी ललक भी बढ़ रही है। फिल्म अब तक 250 करोड़ से भी ज्यादा का कारोबार कर चुकी है। दिल्ली में कुछ नौजवानों ने ये फिल्म देखने के बाद नई दिल्ली में मुगल आक्रांताओं के नाम बने रोड के बोर्ड्स पर अपना गुस्सा उतारा और इन्हें बदलने की मांग की। लड़कों ने ना सिर्फ इन्हें विकृत किया, बल्कि रोड के बोर्ड पर शिवाजी महाराज का नाम और पोस्टर चिपका कर उन्हें दूध से नहलाया। (Chhaava Uproar)
सोशल मीडिया हैंडल्स पर इस वाकये का वीडियो देखें-
https://x.com/_southasiatimes/status/
जय भवानी, जय वीर शिवाजी का नारा लगाते हुए ये लड़के नई दिल्ली के अकबर रोड, बाबर रोड, हुमायूं रोड जैसे रास्तों पर पहुंचे और यहां नई दिल्ली नगर निगम की ओर से रोड को चिह्नित करने वाले बोर्ड्स पर अपना अपना गुस्सा उतारा। लोगों ने सवाल किया कि जब ऐसे मुगल आतताइयों ने भारत और भारत के लोगों पर इतना जुल्म किया, तो फिर उनके नाम से भारत में सड़कों का नाम रखा ही क्यों गया? नौजवानों ने कुछ जगहों पर स्प्रे पेंट से इन नामों को मिटाने की कोशिश की। वैसे आपको बता दें कि सरकार औरंगजेब रोड का नाम बदल कर पहले ही डॉ एपीजे अब्दुल कलाम रोड रख चुकी है।
फिल्म को लेकर लोगों के जज्बात देखें-
https://x.com/Healthymahaa55/status/
विक्की कौशल, रश्मिका मंडाना और अक्षय खन्ना अभिनीत इस फिल्म में मराठा सम्राट शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज के जीवन का चित्रण है। इस फिल्म में जहां संभाजी महाराज की वीरता की कहानियां भरी पड़ी हैं, वहीं औरंगज़ेब की नफरत और दरिंदगी को भी बेहतरीन तरीके से उकेरा गया है। ओवरऑल इस फिल्म को जिस तरह से पर्दे पर उतारा गया है, उसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। कई जगहों पर फिल्म देख कर दर्शक नारे लगाने लगते हैं।