
Cheapest Redmi Phones.
Cheapest Redmi Phones – अगर आप कोई सस्ता और बढ़िया स्मार्ट फोन लेने की सोच रहे हैं और आपका बजट सिर्फ 10 हजार रुपये के आस-पास है, तो आपके लिए इससे बेहतर मौका कोई हो ही नहीं सकता। होली के मौके पर रेडमी के दो धाकड़ फोन पर इतनी शानदार डिस्काउंट मिल रही है कि पूरी खबर जान कर आप खुश हो जाएंगे, दिल बाग-बाग हो जाएगा। (Cheapest Redmi Phones)
Redmi 14C और Redmi A4 5G हैं Cheapest Redmi Phones
होली सेल के मौके पर Redmi 14C और Redmi A4 5G फोन पर बंपर डिस्काउंट ऑफर है। एमेजॉन पर इस वक्त स्मार्ट सेविंग डेज डील भी चल रही है, जिसके तहत ये दोनों ही फोन काफी सस्ते मिल रहे हैं।
आइए सबसे पहले Redmi 14C की बात करते हैं। ये फोन एमेजॉन पर फिलहाल 10,000 रुपये से एक रुपये कम में मिल रहा है। जबकि इस फोन की कीमत करीब 13,000 रुपये है। यानी आप सीधे-सीधे 3,000 रुपये की बचत कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप कोई पुराना फोन एक्सचेंज के लिए देते हैं, तो कुछ नियम और शर्तों के साथ इस कीमत और भी कम हो सकती है। यानी तकरीबन 9,300 रुपये के आस-पास।
Cheapest Redmi Phones में हैं कई खूबियां
50 मेगापिक्सल डुएल कैमरा, 5160mAh की बैटरी, प्रिमियम स्टारलाइट डिजाइन, 6.88 इंच का डिसप्लेट विद 120Hz की रिफ्रेश रेट वाले इस फोन में और भी कई खूबियां हैं। 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज वाले इस फोन में सुपरफास्ट 4nm स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 टू प्रोसेसर भी लगा है। जो अपने आप में बेहतर क्वालिटी का वादा है।
एमेजॉन का ये लिंक भी देखें-
https://www.amazon.in/Redmi-Starlight
इसी तरह एमेजॉन में Redmi A4 5G फोन पर भी बढ़िया ऑफर है। Redmi A4 5G की कीमत करीब 12,000 रुपये है। जबकि एमेजॉन मे इस पर अभी 25 परसेंट का डिस्काउंट है। यानी ये फोन सीधा-सीधा करीब 9,000 रुपये मिल रहा है। आप इस फोन को सिर्फ 436 रुपये मासिक नो कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। जबकि एक्सचेंज ऑफ के तहत फोन 8,000 रुपये तक में आ सकता है। लेकिन इसकी कुछ नियम और शर्तें भी हैं।
आप एमेजॉन के इस लिंक पर जा सकते हैं-
https://www.amazon.in/Redmi-A4-5G
Redmi A4 5G की खूबियां भी जान लीजिए
तो आइए अब इस फोन की खूबियों के बारे में जानते हैं। 4जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वाला ये फोन ग्लोबल डेब्यू एसडी 4एस जेन 2 प्रोसेसर से लैस है। इसका डिसप्ले 6.88 इंच का है, जबकि रिफ्रेश रेट 120Hz का। इसमें भी 50 मेगापिक्सल का डुएल कैमरा है, जबकि 18 वाट की फास्ट चार्जिंग भी मिलती है। फोन स्टैरी ब्लैक और स्पार्क्ल पर्पल कलर में अवेलेवल है।
यानी देखा जाए, तो दोनों ही फोन ना सिर्फ अच्छी क्वालिटी के है, बल्कि बेहद सस्ते भी हैं। आज के जमाने में इतना अच्छा फोन महज 8-9 हजार रुपये में मिले, तो इससे बढ़िया और क्या हो सकता है?
Samsung Galaxy S25 Slim – आज तक का सबसे पतला फोन.. होगी iPhone 17 से सीधी टक्कर