
Chandrashekhar Azad News Hindi. सांसद पर संगीन इल्जाम.
Chandrashekhar Azad News Hindi – इंदौर की रहने वाली लड़की रोहिणी घावरी ने यूपी के नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद पर जो इल्जाम लगाए हैं, उससे सिर्फ उनका सियासी करियर ही चौपट नहीं हो सकता, बल्कि उन्हें जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है। इस पूरे मामले का एक-एक डिटेल हम आपको बताएंगे, लेकिन सबसे पहले इसका लब्बोलुआब जान लीजिए। आरोप है कि शादीशुदा सांसद महोदय धोखे से एक कुंवारी लड़की को प्यार के जाल में फंसा कर उसका सालों-साल यौन शोषण करते रहे। और जब लड़की के सामने सांसद महोदय की पोल खुल गई, तो वो फिर उन्होंने इमोशनल कार्ड खेलना चालू कर दिया। रोहिणी घावरी ने इस सिलसिले में महिला आयोग को जो शिकायत की है, उसका मजमून कुछ ऐसा ही है।
रोहिणी घावरी ने महिला आयोग में शिकायत दर्ज करवाई
दोनों के बीच विवाद लंबे समय से चला आ रहा था। घावरी ने सांसद पर उन्हें अंधेरे में रख कर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। लेकिन अब तक जो मामला आरोप-प्रत्यारोपों तक सीमित था, वो अदालत और कानून की दहलीज तक पहुंच चुका है। रोहिणी घावरी ने अब राष्ट्रीय महिला आयोग में चंद्रशेखर आजाद के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है और कहा है कि अब कानूनी लड़ाई की शुरुआत हो चुकी है। सच सामने आकर रहेगा और वो अपने स्वाभिमान के लिए लड़ेंगी, पीछे नहीं हटेंगी।
स्विट्जरलैंड में हुई दोस्ती और फिर शुरू हुआ यौन शोषण
रोहिणी ने महिला आयोग को जो शिकायत दी है, उसमें उन्होंने बताया है कि वो सफाईकर्मी समुदाय से आने वाली अनुसूचित जाति की एक लड़की हैं। 2020 में जब वो स्विट्जरलैंड में पीएचडी कर रही थी, तब उनकी जान-पहचान नगीना के सांसद चंद्रशेखर आजाद से हुई थी। इस दौरान उन्होंने खुद को अनमैरिड बताते हुए उनके साथ संबंध बनाए। कहा कि उन्हें वाइफ के तौर पर रोहिणी जैसी लड़की की ही तलाश है। वो उन पर भरोसा करती रहीं और जिंदगी के हर क्षेत्र में उन्होंने उसका साथ दिया।
कभी होटल में तो कभी दिल्ली के मकान में सांसद ने बनाए संबंध
रोहिणी ने बताया है कि इसके बाद उन्होंने दिल्ली के कई होटलों और अपने द्वारका के मकान में भी उनके साथ रिलेशन बनाए और शादी का झांसा देते रहे। दो साल बात जब उन्हें चंद्रशेखर के शादीशुदा होने का पता चला, तो चंद्रशेखर साफ मना कर दिया। रोहिणी के मुताबिक इसके बाद चंद्रशेखर ने उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। इमोशन कार्ड खेला और संबंध बनाते रहे। रोहिणी ने कहा है कि चंद्रशेखर के इस रवैये से उन्हें काफी सदमा लगा। उन्होंने दो बार जान देने की भी कोशिश की। इसलिए चंद्रशेखर आजाद के खिलाफ अब कठोरतम कार्रवाई की जाए।
इस सिलसिले में आप दैनिक भास्कर की खबर भी पढ़ सकते हैं-
चंद्रशेखर ने कहा, “मां ने महिलाओं का अपमान करना नहीं सिखाया”
उधर, चंद्रशेखर आजाद से जब पिछले दिनों इस संबंध में सवाल पूछा गया था, तो उन्होंने कहा था कि वो इसका जवाब कोर्ट में ही देंगे। उन्होंने कहा कि उनकी मां ने उन्हें सिखाया है कि कभी किसी महिला का अपमान नहीं करना है। अब इस मामले में महिला आयोग का अगला मूव क्या होता है? चंद्रशेखर को पूछताछ के लिए कब बुलाया जाता है, कब मामले की सुनवाई कोर्ट में शुरू होती है, ये देखने वाली बात है।