
Josh, Mitchel and Pat.. all are out.
Champions Trophy – टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह तो खैर चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो चुके हैं। लेकिन दुनिया की सबसे मजबूत टीमों में शुमार ऑस्ट्रेलिया को भी इस बार चैंपियंस ट्रॉफी से पहले जोरदार झटका लगा है। ऑस्ट्रेलिया के तीन धांसू बॉलर इस बार चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में नहीं खेलेंगे। इनमें मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस शामिल हैं।
सोशल मीडिया पर ये पोस्ट देखिए-
https://x.com/cricketcomau/status/
स्टीव स्मिथ संभालेंगे कप्तानी का जिम्मा
कप्तान पैट कमिंस के हटने के चलते अब स्टीव स्मिथ को टीम की कमान सौंप दी गई है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया इस टूर्नामेंट में कैसा प्रदर्शन करती है, ये देखने वाली बात होगी। मिचेल स्टार्क जहां अपनी पर्सनल वजहों के चलते फिलहाल टीम से अलग हुए हैं, वहीं पैट कमिंस को भी बुमराह की तरह चोट का सामना करना पड़ा है। कमिंस को टखने में चोट लगी थी और हेजलवुड को कूल्हे में चोट लगी है।
स्टॉइनिस ने वन डे क्रिकेट को कहा अलविदा
उधर, मार्कुस स्टाइनिस ने अचानक वन डे क्रिकेट को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है। ऐसे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अपने कई स्टार खिलाड़ियों के अचानक चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो जाने से बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है।
यंग ब्लड से भरी होगी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया
अब सवाल ये है कि अगर इतने बड़े और स्टार प्लेयर टीम का हिस्सा नहीं हैं, तो फिर इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया की ओर से मोर्चा कौन संभालेगा? तो जवाब है – बेन ड्वारशुइस, सीन एबॉट, जैक फ्रेजर मैकगर्क, स्पेंसर जॉनसन और तनवीर संघा ऑस्ट्रेलिया की ओर से चैंपियंस ट्रॉफी में खेलेंगे।