
टीम इंडिया। सौ- CNBC TV18
Champions Trophy – यूएई और पाकिस्तान में हाईब्रिड मॉडल पर चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy)की जल्द शुरुआत होने जा रही है। इसके लिए चयनकर्ताओं ने टीम इंडिया का ऐलान पहले ही कर दिया है। लेकिन मौजूदा टीम इंडिया में किसको, कहां, किस भूमिका में रखा जाए, प्लेइंग इलेवन में कौन-कौन से प्लेयर हो सकते हैं और कौन नहीं, इसे लेकर फिलहाल टीम के सीनियर मैनेजमेंट, कोच और कप्तान के बीच चर्चाओं का दौर चल रहा है। आइए एक-एक कर देखते हैं कि आखिर टीम में किस- किस की भूमिका को लेकर क्या सवाल हैं।
रोहित शर्मा और विराट कोहली
खुद टीम के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के बल्ले से रन नहीं आ रहे। फिर चाहे वो ऑस्ट्रेलिया में खेली गई बार्डर गावस्कर सीरीज हो, या फिर रणजी ट्राफी के घरेलू मैच, भारत के इन दोनों स्टार बल्लेबाजों ने कुछ खास परफर्म नहीं किया है। लेकिन ये पूरी दुनिया जानती है कि इन दोनों प्लेयर के एक बार लय में आने भर की देर है। जिसके बाद इन्हें किसी भी मैच की बाजी पलटते देर नहीं लगती। ऐसे में प्लेइंग 11 में होने को लेकर तो कोई शक नहीं है। लेकिन दोनों का मौजूदा प्रदर्शन टीम मैनेजमेंट के लिए एक सिरदर्द की बात तो जरूर है।
गिल, अय्यर, राहुल और ऋषभ को लेकर सवाल
इतना तो फिलहाल क्लीयर है कि शुभमन गिल की कप्तान रोहित शर्मा के साथ मैच में ओपनिंग करेंगे। ऐसे में तीसरे नंबर पर किंग कोहली की एंट्री होगी और चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर की। इसके बाद हार्दिक पांड्या का नंबर आएगा। लेकिन सवाल ऋषभ पंत और केएल राहुल को लेकर है। टीम में लीड विकेटकीप कौन होगा? केएल राहुल ने वर्ल्ड कप में कीपिंग के साथ बैटिंग भी अच्छी की थी। लेकिन मिडिल ओवर में उनके तेजी से सिंगल-डबल लेने को लेकर एक सवाल है। जिसके चलते मैनेजमेंट ऋषभ के नाम पर भी विचार कर रहा है। फिर ऋषभ का लेफ्ट हैंडर होना भी एक एडवांटेज है। ऐसे में अगर टीम में ऋषभ की भी एंट्री होती है, तो हो सकता है कि अय्यर का नंबर ही न आए। माथापच्ची इस बात की भी चल रही है।
शमी और कुलदीप से है उम्मीद
मोहम्मद शमी की वापसी हो चुकी है। चाइनमैन स्पिनर कुलदीप यादव भी चोट से ऊबर कर अपनी सेवाएं देने के लिए तैयार हैं। ऐसे में टीम इन दोनों गेंदबाजों पर भरोसा तो करेगी, लेकिन जसप्रीत बुमराह के न होने से खतरा बढ़ गया है। असल में वो अपनी पीठ में लगी चोट के चलते फिलहाल टीम से बाहर चल रहे हैं। हालांकि वरुण चक्रवर्ती के तौर पर एक मिस्ट्री स्पिनर इस बार स्क्वायड में है और उन्हें इस बार चैंपियंस ट्रॉफी के प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है।
जडेजा, अक्षर और सुंदर में कौन इन-कौन आउट?
भारत के पास तीन वर्ल्ड क्लास स्पिन ऑल राउंडर हैं। रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर। ऐसे में कौन टीम में रहेगा और डगआउट में, ये देखने वाली बात होगी। कुल मिलाकर ये कहा जा सकता है कि फिलहाल भारत में टैलेंट की कोई कमी नहीं है और इन टैलेंट में से किसे चुने और किसे छोड़ें, फिलहाल यही सबसे बड़ी टेंशन है।