
Chahal Hat trick IPL 2025. साल बदलता है, भाई का जलवा नहीं बदलता.
Chahal Hat trick IPL 2025 – पंजाब किंग्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल का अलग ही स्वैग है। चहल ने आज एक ही ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान यानी एमएस धोनी समेत कुल चार विकेट चटका डाले और इसमें भी खास बात ये रही कि धोनी को आउट करने के बाद एक बॉल का गैप रहा और इसके बाद फिर उन्होंने बैक टू बैक तीन बल्लेबाजों का शिकार कर डाला। यानी हैट्रिक। इसके बाद तो चहल ने ग्राउंड पर ही लेट कर ऐसा स्वैग सेलिब्रेशन किया कि दुनिया देखती रह गई। (Chahal Hat trick IPL 2025)
Chahal Hat trick IPL 2025 – चहल ने 19वें ओवर में धुआं उड़ा दिया
चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ चहल पंजाब की ओर से 19वां ओवर डालने आए थे। उन्होंने दूसरी गेंद पर महेंद्र सिंह धोनी को आउट कर दिया। इसके बाद चौथी गेंद पर दीपक हुड्डा को कवर की दिशा में कैच करवाया, फिर अंशुल कंबोज को बोल्ड मार दिया और आखिर में नूर अहमद को मिड ऑन के पास कैच करवा कर अपनी हैट्रिक पूरी कर ली। इसके साथ पंजाब के इस स्टार स्पिनर ने शानदार अंदाज में अपनी इस कामयाबी को सेलिब्रेट किया।
Chahal Hat trick IPL 2025 – चहल ने हैट्रिक लेकर बनाया नायाब रिकॉर्ड
चहल ऐसे चौथे गेंदबाज हैं, जिन्होंने पंजाब किंग्स के लिए हैट्रिक ली है। चहल से पहले अमित मिश्रा, सैम करन और युवराज सिंह पंजाब के लिए हैट्रिक ले चुके हैं। इनमें भी युवराज ने दो बार पंजाब के लिए हैट्रिक ली है। लेकिन आईपीएल में हैट्रिक की बात करें, तो अमित मिश्रा सबसे आगे हैं। उन्होंने 208, 2011 और 2013 में हैट्रिक लेकर एक ऐसा नायाब रिकॉर्ड बनाया है, जिसे अभी भी कोई दूसरा बॉलर नहीं तोड़ पाया है।
चहल की हैट्रिक का जलवा सोशल मीडिया पर देखें-
https://x.com/mufaddal_vohra/status/
धवन ने अफरीदी को रख के दे दिया-
https://newschronicles.in/shahid-afridi-shikhar-dhawan-auto-draft/
Chahal Hat trick IPL 2025 – पंजाब से हार कर धोनी की टीम हुई बाहर
अब अगर मैच की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स को अपने होम ग्राउंड में बुधवार को पंजाब से हार का स्वाद चखना पड़ा। चेन्नई ने पहले बैटिंग करते हुए 191 रनों का स्कोर खड़ा किया। जिसका पीछा करती हुई पंजाब ने भी शानदार बैटिंग की। पंजाब की ओर से श्रेयस अय्यर और प्रभसिमरन ने हाफ सेंचुरी जड़ी, जबकि चहल एक ही ओवर में चार विकेट चटका कर अपना काम पहले ही कर चुके थे। इस तरह एक बड़े टोटल वाले मैच में पंजाब ने चेन्नई को मात दे दी।