
Chahal and Dhanashree.
Chahal Dhanashree – क्रिकेटर युववेंद्र चहल और धनश्री के रिश्ते का दी एंड हो चुका है। दोनों के तलाक की अर्जी पर कोर्ट ने आखिरी मुहर भी लगा दी है। लेकिन लगता है कि दोनों के बीच क्रिप्टिक पोस्ट और मैसेजेज की ‘वार’ अभी खत्म नहीं हुई। अभी पिछले दिनों जब तलाक के केस में युजवेंद्र चहल मुंबई के बांद्रा कोर्ट में हाजिर हुए थे, तो उन्होंने एक ऐसी टी शर्ट पहनी थी, जिस पर लिखा था – बी योर ओन शुगर डैडी। जाहिर है लोगों ने इस ईशारे को समझा। (Chahal Dhanashree)
Chahal Dhanashree – क्रिप्टिक पोस्ट के बाद अब क्रिप्टिक गाना
अब चहल की पत्नी रही धनश्री ने अपना एक ऐसा म्यूजिक वीडियो रिलीज किया है, जिसमें पति-पत्नी के बीच रिश्तों की कड़वाहट को दिखाया गया है। इस म्यूजिक वीडियो के गाने में एक लाइन है – “देखा जी देखा मैंने, दिल का रोना देखा.. गैरों के बिस्तर पर अपनों का सोना देखा..” ये गाना फिलहाल काफी तेजी से ट्रेंड कर रहा है और दोनों के तलाक के दौरान आए इस गाने को बहुत से सोशल मीडिया यूजर्स उनकी रियल लाइफ से जोड़ कर देख रहे हैं।
Chahal Dhanashree – धनश्री ने तलाक के बीच रिलीज किया गाना
धनश्री इस वीडियो में डांस परफर्मेंस भी देती हुई नजर आ रही हैं। उन्होंने इस वीडियो का एक हिस्सा इंस्टा रील में भी शेयर किया है। जिस पर लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। ज्यादातर कमेंट्स को देख कर यही लगता है कि शायद लोग इसे धनश्री और चहल की रियल लाइफ से जोड़ कर देख रहे हैं। कोई कह रहा है कि धनश्री ने इस तरह अपने रिश्ते की सच्चाई बयान कर दी, तो कोई कुछ और कमेंट कर रहा है।
धनश्री के गाने का इंस्टा रील देखें-
https://www.instagram.com/reel/
दोनों के रिश्तों पर न्यूज क्रॉनिकल्स की ये रिपोर्ट भी देखिए-
https://newschronicles.in/yuzvendra-chahal-divorce-5450-2/
हालांकि धनश्री और चहल ने कभी खुल कर दोनों के बीच आए कड़वाहट की वजह नहीं बताई। दोनों की शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चली और हाल ही में उन्होंने तलाक ले लिया। खबरों के मुताबिक चहल ने धनश्री ऐलिमनी के तौर पर 4 करोड़ 75 लाख रुपये की राशि चुकाई। हालांकि पहले ये कहा जा रहा था कि चहल धनश्री को 60 करोड़ की ऐलिमनी दे रहे हैं।
Chahal T-shirt : ‘बी योर ओन शुगर डैडी’.. चहल के टी-शर्ट में था बड़ा ईशारा.. समझ तो गए होंगे आप..