
CBSE 10th Exam New Rules: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी CBSE ने तय किया है कि वो अगले साल से दसवीं बोर्ड की परीक्षाएं दो बार आयोजित करेगी। CBSE ने इसके लिए एक ड्राफ्ट तैयार किया है। लेकिन फिलहाल इस प्लान को लेकर छात्रों और अभिभावकों के मन में बेशुमार सवाल हैं। मसलन, परीक्षाओं की संभावित तारीख, कौन किस परीक्षा में भाग लेगा और कौन नहीं? तो CBSE ने इन सारे सवालों का जवाब दे दिया है।
पहले एग्जाम में सबको भाग लेना होगा जरूरी
नियम के मुताबिक सभी स्टूडेंट्स को पहले वाले एग्जाम में शामिल होना होगा। अगर किसी स्टूडेंट को लगे कि उसका नंबर और बेहतर आ सकता है तो वो दूसरे एग्जाम में भी भाग ले सकता है। हालांकि नए नियम के मुताबिक इंटर्नल एसेसमेंट एक बार ही किया जाएगा।
सब्जेक्ट को लेकर क्या है चॉइस? ये भी जानें
बोर्ड ने ये तय किया है कि पास होने वाले स्टूडेंट्स को साइंस, मैथ, सोशल साइंस और लैंग्वेज में से किसी भी तीन सब्जेक्ट में सेकेंड एग्जाम देने का चांस मिलेगा। अगर स्टूडेंट पहले एग्जाम में तीन सब्जेक्ट में शामिल नहीं हुआ है तो फिर उसे सेकेंड एग्जाम का चांस नहीं मिलेगा। उसे फिर अगले साल का इंतजार करना होगा। कंपार्टमेंट वालों को उसी कैटेगरी में सेकेंड एग्जाम का चांस मिलेगा। ऐसे स्टूडेंट्स दसवीं के बाद एक्स्ट्रा सब्जेक्ट नहीं चुन सकेंगे।
स्पोर्ट्स वाले स्टूडेंट्स को होगा नए नियम से फायदा
गेम्स वाले स्टूडेंट्स उन्हीं सब्जेक्ट में सेकेंड एग्जाम दे सकेंगे, जिनका एग्जाम डेट गेम्स से कॉमन होगा। CBSE का पहला एग्जाम फरवरी जबकि दूसरा मई में होगा। एग्जाम का पैटर्न सेम रहेगा और सिलेबस के मुताबिक ही होगा। दोनों एग्जाम में कोई सब्जेक्ट चेंज नहीं कर सकेंगे। पहले रिजल्ट अप्रैल और दूसरा जून में आएगा।