Cat vs snake viral video. सोशल मीडिया पर ये वीडियो लोगों का ध्यान खींच रहा है.
Cat vs snake viral video: चूहे और बिल्ली की दुश्मनी तो पुरानी है। लेकिन ‘रैट स्नैक’ और ‘कैट’ की फाइट की ये कहानी बिल्कुल नई। सोशल मीडिया में अक्सर तरह तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं, लेकिन इसी कड़ी में अब एक सांप और बिल्ली की फाइट का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देख कर यूजर्स हैरान हो रहे हैं। हैरानी की सबसे बड़ी वजह है कि रैट स्नेक यानी धामन सांप के साथ बिल्ली की फाइट में दोनों जानवरों की फुर्ती।
सबसे तेज सांपों में से एक धामन का बिल्ली ने ऐसे किया मुकाबला
असल में रैट स्नेक यानी धामन एक ऐसा सांप होता है, जिसे अपनी फुर्ती के लिए जाना जाता है। ये जहरीला नहीं होता। लेकिन ये काफी तेज भागता है, इसलिए इस सांप को घोड़ा पछाड़ भी कहते हैं। लेकिन इस वीडियो में इतने स्विफ्ट सांप के साथ भी बिल्ली जिस तरह से मुकाबला करती है, वो अद्भुत है। इस वीडियो को घर के क्लेश नाम की एक आईडी से एक्स पर शेयर किया गया है। वीडियो ठीक कहां का है, ये तो साफ नहीं है, लेकिन वीडियो के ओवरऑल एंबिएंस (माहौल) को देख कर लगता है कि ये भारत के ही किसी हिस्से का है।
वीडियो में दिखता है बिल्ली के युद्ध कौशल का परिणाम
वीडियो में आंगन में निकल आए रैट स्नेक पर बिल्ली लगातार पंजे बरसाती हुई दिखती है, जबकि सांप भी अपनी तरफ से बार-बार बिल्ली पर झपटता है, लेकिन बिल्ली के पंजों की तेजी कुछ इतनी ज्यादा है कि सांप को एक वार से संभलने का मौका ही नहीं मिलता, तब तक दूसरा वार हो जाता है। जल्द ही सांप इस लड़ाई में पस्त पड़ने लगता है और पंजों के वार के बाद बिल्ली उसे काटने भी लगती है। वीडियो में हालांकि इस लड़ाई का अंत तो नहीं दिखता, लेकिन सांप की हालत को देख कर ये साफ है कि इस लड़ाई में जीत ‘बिल्ली मौसी’ के ही हाथ लगती है।
सोशल मीडिया में बिल्ली की फुर्ती देख कर दीवाने हुए लोग
सोशल मीडिया में यूजर्स इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। कुछ लोग जहां सांप को जहरीला समझ कर बिल्ली की हालत के बारे में पूछते हैं। जबकि कुछ लोग बिल्ली की फुर्ती की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- “बिल्लियां लाइट की स्पीड से भी सौ गुना ज्यादा रफ्तार से रिएक्ट कर सकती हैं।” इसी तरह एक यूजर ने बिल्ली की तारीफ में लिखा है कि उसका जन्म एक टाइगर के तौर पर हुआ था, लेकिन मजबूरी में जिंदगी एक बिल्ली की जीनी पड़ रही है।
