
Symbolic Image. Courtesy- Pexels.
Cancer Vaccine – जो लोग ऐसा मानते हैं कि भारत तेजी से तरक्की नहीं कर रहा है, ये खबर पढ़ कर उनका नजरिया बदल सकता है। क्या आप जानते हैं कि भारतीय वैज्ञानिकों ने वो तकनीक ढूंढ निकाली है, जिससे महिलाओं को कैंसर जैसी घातक बीमारी से बचाया जा सकता है? भारत ऐसा वैक्सीन बनाने के फाइनल स्टेज में है और बहुत जल्द ये वैक्सीन देश की लड़कियों के लिए उपलब्ध हो जाएगा। आने वाले छह महीने में ये वैक्सीन 9 से 16 साल तक की लड़कियों को लगाया जाने लगेगा। (Cancer Vaccine)
वैक्सीन का ट्रायल लास्ट स्टेज में है
इस वैक्सीन से तीन तरह के कैंसर से महिलाओं को सुरक्षित किया जा सकेगा। पहला ब्रेस्ट यानी स्तन कैंसर, दूसरा सर्वाइकल या गर्भाशय का कैंसर और तीसरा ओरल यानी मुंह का कैंसर। फिलहाल इस कैंसर–रोधी वैक्सीन का ट्रायल चल रहा है और इसके सकारात्मक नतीजे सामने आएं हैं। जल्द ही ये ट्रायल की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
भारत में बढ़ रहे हैं कैंसर के मरीज
स्वास्थ्य मंत्री प्रताप राव जाधव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भारत में कैंसर के रोगियों की संख्या हर साल बढ़ रही है। इसलिए इसकी रोक थाम को लेकर सरकार सीरियस है। उन्होंने जानकारी दी कि जल्द ही 30 साल से ज़्यादा उम्र की महिलाओं में कैंसर की जांच शुरू करेगी। इससे कैंसर की पहचान जल्दी हो सकेगी और खतरे को वक्त रहते टाला जा सकेगा।
सरकार और हेल्थ सेंटर खोलेगी
मंत्री ने बताया कि कैंसर रोगियों को सस्ती दवा दिलाने और देश भर में और ज्यादा हेल्थ सेंटर खोलने की भी सरकार की विशेष तैयारी है।