
Bulandshahar News: 15 फीट का अजगर कोई हंसी खेल नहीं होता। ये एक ही झटके में इंसान को काबू में कर उसकी जान ले सकता है। उसे निगल सकता है। लेकिन यूपी के बुलंदशहर में 4 से 5 बच्चों ने ना सिर्फ 15 फीट लंबे एक अजगर को पकड़ा, बल्कि उसे अपने साथ करीब तीन किलोमीटर दूर तक पैदल ही लेकर गए।
लोगों ने जब ये मंजर देखा तो हैरत में पड़ गए। कोई साथ साथ चलने लगा, तो किसी ने वीडियो बनाने की शुरुआत कर दी। फिलहाल अजगर के साथ बच्चों की मस्ती का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
विशाल अजगर को उठाया और चलते बने
मामला बुलंदशहर के लोहरा गांव का है, जो जहांगीराबाद कोतवाली के तहत आता है। वीडियो में दिख रहा है कि इसी गांव के बच्चों ने एक विशालकाय अजगर को हाथों में उठा रखा है और साथ चलते चले जा रहे हैं। मानों किसी पेड़ का भारी भरकम तना उठा रखा हो। बच्चों के साथ साथ लोगों की भीड़ भी चल रही है।
लोगों अजगर के साथ भी ली सेल्फी
वीडियो ज्यादा बड़ा तो नहीं है, इसलिए वीडियो में अजगर को उठा कर ले जाने का आखिरी अंजाम तो नहीं दिखता, मगर खबरों के मुताबिक बच्चे करीब 3 किलोमीटर दूर तक ले जाने के बाद इस अजगर को खुला छोड़ देते हैं। कुछ लोग बच्चों के इस कदम की तारीफ कर रहे हैं, जबकि कुछ लोग कह रहे हैं कि अजगर या कोई भी जंगली जानवर दिखने पर वन विभाग को सूचित करना चाहिए, न कि जानवरों को पकड़ने की कोशिश करना।
सोशल मीडिया पर वीडियो भी देखें-
वैसे नंगे बदन में अजगर को लेकर जा रहे बच्चों को देख कर लग रहा है कि बच्चे कहीं नहा रहे थे, जहां उन्हें ये अजगर नजर आया और बच्चों ने उसे पकड़ लिया।