BMW accident Delhi: केंद्रीय वित्त मंत्रालय में सेक्रेटरी नवजोत सिंह की एक बीएमडब्यू हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। जबकि इसी हादसे में जख्मी होकर उनकी पत्नी की हालत फिलहाल नाजुक बनी है। उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बीएमडब्ल्यू एक महिला चला रही थी। साथ में महिला का पति भी था।
गुरुद्वारे से दर्शन कर लौटते समय हुआ हादसा
ये हादसा शनिवार को धौला कुआं इलाके में मेट्रो की पिलर संख्या 57 के पास तब हुआ, जब नवजोत सिंह और उनकी पत्नी अपनी मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। दोनों गुरुद्वारा बंगला साहिब में दर्शन करने गए थे। लेकिन इससे पहले कि वो घर लौट पाते, हादसा हो गया।

जानिए कैसे हुआ हादसा..
नवजोत अपने परिवार के साथ हरि नगर इलाके में रहते थे। हादसा इतना भयानक था कि बीएमडब्ल्यू के भी परखच्चे उड़ गए। कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मारी, जिससे बाइक एक बस से जा टकराई और दोनों जख्मी होकर गिर पड़े। बाद में कार वाली दंपती ने ही कैब बुलवा कर दोनों को अस्पताल भिजवाया, लेकिन नवजोत की जान नहीं बच सकी।
आखिर घायलों को दूर के अस्पताल क्यों ले जाया गया?
इस बीच नवजोत के घर वालों ने सवाल उठाया है कि हादसे के बाद उन्हें पास के किसी अस्पताल की जगह 18 किलोमीटर दूर दिल्ली के जीटीबी अस्पताल क्यों ले जाया गया? फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
