
Bihar News: 7 जुलाई की सुबह जब सबा के आंखें खुली तो उसने बिस्तर पर अपने पति को खून से लथपथ पाया। उसके पूरे शरीर पर चाकुओं के जख्म थे और पूरा बिस्तर खून से सना हुआ था। पति मुमताज की जान पहले ही जा चुकी थी। मोहल्ले में कत्ल की खबर फैलते ही भीड़ इकट्ठी हो गई। जांच के लिए पुलिस भी पहुंची। कम से कम कत्ल को लेकर मोहम्मद मुमताज की पत्नी सबा फिरदौस ने यही कहानी लोगों को सुनाई।
पति की मौत से काफी दुखी थी सबा
मामला बिहार के मुजफ्फरपुर के रामराजी रोड इलाके का है। जिस मकान में मोहम्मद मुमताज की हत्या हुई थी, वहां वो अपनी पत्नी सबा फिरदौस और 3 छोटे छोटे बच्चों के साथ रहता था। जारो-कतार रो रही सबा से कुछ पूछताछ करना भी पुलिस के लिए मुश्किल हो रहा था। लेकिन जब पुलिस ने पूछताछ की तो सबा ने पहली बार में नींद खुलने पर पति की लाश देखने की बात कही।
पुलिस को मगर सबा पर हो रहा था शक
लेकिन चूंकि पुलिस को उसकी कहानी और हाव भाव पर शक हो रहा था, तो पुलिस ने उससे दूसरी बार पूछताछ की। असल में सबा के पति मुमताज की खून से सनी लाश फर्श पर पड़ी थी और सबा अंजान लोगों के द्वारा हत्या बिस्तर पर होने की बात बता रही थी। अब जब पुलिस ने दोबारा सबा से पूछताछ की, तो सबा ने नई कहानी सुनाई।
सबा ने कत्ल की ये नई कहानी सुनाई
उसने कहा कि रात को घर में लुटेरे घुस आए थे। उन्होंने उसकी आंखों के सामने उसके पति को चाकुओं से गोद गोद कर मार डाला और वो कुछ नहीं कर सकी। एक रिहायशी इलाके में इतनी बड़ी वारदात हो जाए और किसी को पता ही ना चले, ये संभव नहीं था। यहां तक दोनों के तीनों छोटे छोटे बच्चे भी सोते रह गए।
जाहिर है सबा लगातार झूठ बोल रही थी। अब पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के भिजवाने के साथ साथ सबा को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की और इस तफ्तीश में जो कहानी सामने आई वो चौंकाने वाली थी।
सबा ने ली थी शौहर की जान
सबा ने मान लिया कि रात को उसी ने सोए हालत में अपने पति की चाकुओं से वार कर हत्या कर दी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो इशारों में ही सही सबा के इरादों का पता चल गया। उसने की दीवार पर लिख रखा था– हारना मंजूर है मुझे, पर खेल तो बड़ा ही खेलूंगी।
पति से थी अनबन, इसलिए मार डाला
अब सवाल ये था कि सबा ने अपने पति की हत्या क्यों की? तो इसका जवाब भी उसने दिया। बकौल सबा, उसके पति का किसी से अफेयर चल रहा था। वो विरोध करती थी, तो पति मुमताज उसे मारता पीटता था। यहां तक कि उसे हत्या की धमकी भी देता था। इसलिए उसने सीधे सोए हालत में अपनी पति की ही जान ले ली। सबा ने बताया कि वो पढ़ लिख कर अफसर बनना चाहती थी। उसने बीपीएससी और यूपीएसी का एग्जाम भी दिया है। लेकिन पति ने सारे सपने तोड़ दिए। तब उसने ये फैसला किया।
गूगल में ढूंढा– हत्या कैसे करें?
उसने बताया कि उसने पति की हत्या के लिए लंबा रिसर्च किया। सौ से ज्यादा क्राइम शो के एपिसोड देखे। गूगल पर रिसर्च किया। तरीका ढूंढा कि किसी की हत्या कैसे करें? जब पुलिस ने सबा के इस कबूलनामे के बाद उसके मोबाइल की हिस्ट्री चेक की, तो बात सही निकली। फिलहाल पुलिस ने सबा को गिरफ्तार कर केस को सुलझाने का दावा तो किया है। मगर सवाल ये है कि अगर सबा ने वाकई रात को अपने पति की सोए हालत में। हत्या कर दी थी, तो फिर उसकी खून से सनी लाश फर्श पर कैसे पड़ी मिली?