Bihar assembly elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ-साथ पूरे राज्य में सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। इसी सिलसिले में मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने लालू प्रसाद और राबड़ी देवी के मकान का घेराव किया और अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। ये प्रदर्शनकारी इलाके के राजद विधायक सतीश कुमार से इतने नाराज थे कि उन्होंने लालू प्रसाद और राबड़ी देवी से यह साफ कर दिया कि अगर इस बार उनकी पार्टी ने सतीश कुमार को विधानसभा का टिकट दिया तो वह किसी भी कीमत पर राजद को वोट नहीं देंगे।
पब्लिक ने राजद विधायक के खिलाफ लालू प्रसाद को दिया अल्टीमेटम
लालू प्रसाद और राबड़ी देवी के घर आए सैकड़ों लोगों ने अपनी इसी मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। लोगों ने सतीश कुमार से नाराजगी जताते हुए उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उन्हें ‘चोर विधायक’ तक कह दिया। जनता का कहना था कि अगर इस बार भी सतीश कुमार को राजद ने विधानसभा टिकट दिया तो वह किसी और पार्टी को वोट देंगे। लोगों की शिकायत है कि अपने विधायक होने के दौरान सतीश कुमार ने क्षेत्र में कोई भी विकास कार्य नहीं करवाया।
243 विधानसभा सीटों के लिए अक्टूबर नवंबर में होंगे चुनाव
बिहार में अक्टूबर नवंबर के दौरान विधानसभा चुनाव होने हैं जिसके लिए सभी पार्टियों जोरदार तैयारी कर रही हैं। इसी क्रम में अलग-अलग प्रत्याशियों को भी टटोलने का सिलसिला चल रहा है। ताकि पार्टियां अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित कर सकें। लेकिन इसी क्रम में जिस तरह से राजद के विधायक सतीश कुमार के खिलाफ प्रदर्शन हुआ है उसे यह साफ है कि इसका पार्टी पर नकारात्मक असर ही पड़ेगा। बिहार में कुल 243 विधानसभा सीटें हैं। जिस मखदुमपुर विधानसभा सीट को लेकर लोगों की नाराजगी है, वह विधानसभा क्षेत्र जहानाबाद जिले में पड़ता है। उस क्षेत्र में विधायक सतीश कुमार के खिलाफ पहले भी लोग आवाज बुलंद करते रहे हैं।
