Bhojpuri actor Pawan Singh and Dhanashree relationship: रियलिटी शो कई बार इतने रियल हो जाते हैं कि उसका असर इन शोज में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की जिंदगी पर सीधा और गहरा पड़ता है। भोजपुरी स्टार पवन सिंह और सोशल मीडिया इंफ्लूएन्सर धनश्री के साथ कुछ ऐसा ही होता हुआ दिख रहा है। पवन सिंह तो शो छोड़ कर जा चुके हैं। लेकिन इधर धनश्री न सिर्फ उन्हें याद कर रही हैं, बल्कि उनके अरमान भी पूरे करने में जुटी हैं।
पवन और धनश्री की बाँडिंग से फैन हुए खुश
असल में जब तक पवन सिंह और धनश्री राइज एंड फॉल शो में साथ साथ रहे, दोनों के बीच गजब की बाँडिंग रही। पवन सिंह लगातार धनश्री के साथ फ्लर्ट करते रहे। धनश्री शुरुआत में पवन सिंह के इस रवैये से खफ़ा नजर आ रही थी। लेकिन बाद में दोनों की दोस्ती परवान चढ़ने लगी। और पवन सिंह ने धनश्री के सामने कुछ निजी मांग रखने की शुरुआत भी कर दी।

धनश्री को बिंदी पहनने के लिए कहते रहे पवन
पवन सिंह ने धनश्री के सामने ऐसी ही एक मांग रखी, जिसमें उन्होंने धनश्री को कई बार बिंदी लगाने को कहा। हालांकि धनश्री पहले इस बात के लिए तैयार नजर नहीं आ रही थी, लेकिन बाद में उन्होंने पवन सिंह की बात रखते हुए यह कहा कि जब भी वह कोई इंडियन कपड़े पहनेंगी, वह बिंदी जरुर लगाएंगी।
धनश्री ने पवन सिंह के कहने पर लगाई बिंदी?
रियलिटी शो राइज एंड फॉल में वह मौका भी आया, जब धनश्री ने इंडियन कपड़े पहने और बिंदी भी लगाई, मगर तब तक पवन सिंह शो से बाहर जा चुके थे। अब सोशल मीडिया पर धनश्री का यह लुक वायरल हो रहा है। दोनों के फैंस का यह कहना है कि धनश्री ने बिंदी पवन सिंह के कहने पर ही लगाई है।
