
Jassi And Bhajji.
Bhajji On Bumrah – भारत जल्द ही चैंपियंस ट्रॉफी में अपने विजय अभियान की शुरुआत करने जा रहा है। 20 फरवरी को भारत और बांग्लादेश का मैच है। ये भारत का पहला मुकाबला होगा। वैसे तो भारतीय टीम शानदार लय में है, बैटर्स के साथ-साथ बॉलर्स भी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। हालत ये है कि कि प्लेइंग 11 में किसे रखें और किसे बाहर बिठाएं, यही सिरदर्द है। लेकिन फिर भी भारत के सबसे बड़े बॉलिंग स्टार जसप्रीत बुमराह इस बार चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हैं। ऐसे में भारत का दावा कितना मजबूत है, ये एक बड़ा सवाल है। तो भारत के स्टार स्पिनर रहे हरभजन सिंह ने इसका जवाब दिया है। (Bhajji On Bumrah)
भज्जी ने भी टीम इंडिया को माना फेवरेट
अग्रणी हिंदी अखबार अमर उजाला को दिए गए इंटरव्यू में हरभजन सिंह ने टीम इंडिया को ही फेवरेट माना है। उनका कहना है कि भारतीय टीम पहले ही अच्छी बैटिंग कर रही है। इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टी-20 और वन-डे मैचेज की श्रृंखला में भारत को जीत मिली है, बस अगर चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय गेंदबाज उम्मीद के मुताबिक ही बॉलिंग भी कर लें, तो फिर टीम इंडिया की बल्ले-बल्ले है। भज्जी ने वरुण चक्रवर्ती को टीम में शामिल किए जाने को एक अच्छा फैसला बताया।
अमर उजाला की ये खबर देखें-
https://www.amarujala.com/cricket/
जसप्रीत बुमराह को लेकर कह दी बड़ी बात
जब जसप्रीत बुमराह को लेकर उनसे एक सवाल पूछा गया, तो उन्होंने जो जवाब दिया, वो काफी अहम था। उन्होंने बड़ी बात कह दी। हरभजन सिंह ने कहा कि कोई भी खिलाड़ी हमेशा किसी टीम के साथ नहीं रहता। इसलिए बुमराह के बिना भी भारत को जीतना आना होगा। उन्होंने कपिल देव से लेकर तमाम बड़े खिलाड़ियों के नाम गिनाए और कहा कि सभी एक-एक कर टीम से बाहर हुए। रिटायरमेंट ली। भारत के पास बुमराह के अलावा भी क्वालिटी गेंदबाज हैं। सभी को फिलहाल अपने परफर्मेंस पर फोकस करना चाहिए।
Rajat Patidar – 50 लाख से सीधे 11 करोड़, किस्मत हो तो ऐसी.. जानिए RCB के नए कप्तान की जनम कुंडली