
Bengaluru. Rakesh And Gauri's File Picture.
Bengaluru Suitcase Murder – बेंगलुरु के डोडाकम्मानाहल्ली के रहने वाले एक शख्स ने गुरुवार 27 मार्च की शाम करीब साढ़े पांच बजे पुलिस को फोन किया। वो काफी घबराया हुआ था। उसने बताया कि उसके मकान में किराये पर रहने वाली एक महिला को कुछ हो गया है और वो घर में सूटकेस में बंद पड़ी है। ये बात सुन कर पुलिस वालों के भी होश उड़ गए। क्योंकि आज कर कत्ल के बाद लोगों को सूटकेस में पैक करने फेंकने का चलन कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है। लिहाजा पुलिस की टीम फौरन मकान मालिक के बताए ठिकाने के लिए रवाना हो गई। (Bengaluru Suitcase Murder)
Bengaluru Suitcase Murder – बंद घर के अंदर सूटकेस में पड़ी थी लाश
मौके पर पहुंच कर पुलिस ने किसी तरह से घर का दरवाजा खोला और दरवाजा खुलते ही तेज बदबू का भभका सा लगा। लेकिन पुलिस वालों के मकान के कमरों में ऐसा कुछ भी नजर नहीं आया। लेकिन जैसे ही उनकी निगाह मकान के बाथरूम की तरफ गई, वो हैरान रह गए। बाथरूम में एक सूटकेस पड़ा हुआ था। बाथरूम जैसी जगह पर सूटकेस का पड़ा होना अपने आप में अजीब बात थी। अब पुलिस ने बगैर देर किए सूटकेस को खोला और जिस बात का डर था, सूटकेस के अंदर वही नजर आया। सूटकेस में एक महिला की लाश ठूंस कर भरी गई थी।
टाइम्स ऑफ इंडिया में भी ये खबर प्रकाशित हुई है-
https://timesofindia.indiatimes.com/city/
तुरंत ही मकान मालिक की मदद से मरने वाली महिला की पहचान साफ हो गई। इस महिला का नाम गौरी अनिल सांब्रेकर था, जो मूल रूप से महाराष्ट्र की रहने वाली थी और यहां इस मकान में अपने पति के साथ रहती थी। लाश पर चाकू के बेहिसाब वार के निशान थे। लेकिन अब सवाल ये था कि आखिर गौरी इस हाल में कैसे पहुंची? और उसकी लाश को सूटकेस में किसने भरा? तो इसका सही-सही तो नहीं, लेकिन एक गोल-मोल सा जवाब मकान मालिक की तरफ से ही पुलिस को मिल गया।
Bengaluru Suitcase Murder – महाराष्ट्र से फोन पर मिली लाश की खबर
मकान मालिक ने पुलिस को बताया कि उसे सूटकेस में गौरी की लाश भरी होने की खबर किसी और ने नहीं, बल्कि खुद उसके पति राकेश राजेंद्र खेडेकर ने दी, जो यहीं अपनी पत्नी के साथ रहता है। लेकिन इस वक्त वो महाराष्ट्र के अपने होम टाउन में इस बात ये लगता था कि शायद राकेश ने ही अपनी पत्नी गौरी की जान लेकर उसे सूटकेस में पैक कर दिया। अब पुलिस ने राकेश के बारे में जानकारी जुटाने की शुरुआत की, तो पता चला कि उसने महाराष्ट्र पुलिस और अपने ससुराल वालों को भी फोन कर कुछ यही बात बताई है।
बाबा वेंगा की ये भविष्यवाणी डरावनी है. ये खबर भी पढ़े-
https://newschronicles.in/baba-venga-5119-2/
Bengaluru Suitcase Murder – आरोपी ने खुद सुनाई क़त्ल की कहानी
तफ्तीश आगे बढ़ी और पुलिस ने महाराष्ट्र से ही राकेश को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद राकेश ने जो कहानी सुनाई वो दहलाने वाली थी राकेश और गौरी की दो साल पहले शादी हुई थी। राकेश बेंगलुरु की एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करता था, लेकिन उसका वर्क फ्रॉम होम था। ऐसे में दोनों पति-पत्नी हमेशा साथ रहते थे। दोनों में अक्सर लड़ाइयां भी होती थी। राकेश ने बताया है कि बुधवार की रात दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ और विवाद कुछ इतना बढ़ गया कि उसने गुस्से में गौरी पर चाकू से कई वार किए। जिससे उसकी जान चली गई। जब उसे कुछ समझ में नहीं आया तो उसने सूटकेस में गौरी की लाश पैक की और अपने घर चला गया।
Buried Alive : बीवी से अफेयर का शक.. 7 फीट गहरा गड्ढा.. और जिंदा दफन, 3 महीने बाद खुला राज..