
Bareilly News : उत्तर प्रदेश पुलिस ने हैदरी दल 25 नाम के एक ऐसे गिरोह का खुलासा किया है, जो घूम घूम कर मुस्लिम लड़के लड़कियों के बीच मोरल पुलिसिंग का काम किया करता था, लेकिन असल में इससे जुड़े लोग खुद ही छोटे बच्चों का यौन शोषण करते थे। बरेली पुलिस ने इस दल के सरगना नबी हसन को गिरफ्तार किया है, जिसके मोबाइल फोन से उसे बच्चों के अश्लील वीडियो मिले हैं। इस गैंग के कई और लोग पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। मगर नबी हसन अब तक फरार चल रहा था।
मुस्लिम लड़कियों के VIDEO बना कर उन्हें डराते थे
पुलिस की जांच में पता चला है कि नबी हसन नाम के इस शख्स ने ही हैदरी दल 25 नाम के गिरोह की शुरुआत की थी, जो मोरल पुलिसिंग का दिखावा करते थे। ये पार्कों और सार्वजनिक जगहों पर घूम घूम कर ऐसी मुस्लिम लड़कियों की पहचान करते, जो गैर मुस्लिम लड़कों के साथ नजर आती। उन्हें मजहब का वास्ता देकर ऐसे लड़कों से दूर रहने की सलाह देते। उनका वीडियो शूट कर लेते और उन्हें डराते थे। ये लड़कियों को बुर्का पहनने पर जोर देते थे।
आजतक ने इस सिलसिले में जो खबर प्रकाशित की है, वो भी देखें–
हैदरी दल 25 के सरगना के मोबाइल से मिले अश्लील VIDEO
क्लास 5 तक पढ़ा नबी हसन खुद ही शाहजहांपुर के एक मदरसे गुलशन ए मुस्तफा में पढ़ता था, लेकिन इसी मदरसे के बच्चों को उसने अपना शिकार बना रखा था। उनका शोषण कर रहा था। हसन पर बच्चों को ब्लैकमेल करने और सांप्रदायिक उन्माद फैलाने वाले पोस्ट सोशल मीडिया पर डालने का भी आरोप है। पुलिस का कहना है कि अभी इस गिरोह के और लोगों की भी गिरफ्तारी हो सकती है।