
Banka News: इस घटना के बारे में सुन कर अपनी कानों पर यकीन करना मुश्किल हो जाएगा। बिहार के बांका पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो करीब डेढ़ साल से अपनी 12 और 14 साल की दो बेटियों के साथ रेप कर रहा था।
हैरानी इस बात की है कि परिवार में दूसरे लोग भी हैं, लेकिन बलात्कारी पिता का खौफ कुछ इतना ज्यादा था कि घर के लोगों ने सब कुछ जानते हुए भी आरोपी शख्स के खिलाफ अब तक अपना मुंह नहीं खोला था। लेकिन आखिरकार बच्चों के दादा की अंतरात्मा जाग गई और उसने थाने में पहुंच कर अपने ही बेटे की शिकायत की।
अक्सर शराब पीकर बेटियों को बनाता था शिकार
बच्चियों के दादा ने पुलिस को शिकायत में बताया है कि उसका बेटा आले दर्जे का शराबी है। जब भी वो शराब पीकर घर आता था, अक्सर अपनी बेटियों के साथ ज्यादती करता था। घर वालों ने उसे हर बार रोकने की कोशिश की, लेकिन वो सभी को डराता और ये कहता कि दोनों उसकी बेटियां हैं तो उसे पूरा हक है दोनों के साथ चाहे कुछ भी करे।
रजौन थाने की पुलिस ने आरोपी को पकड़ा, पॉक्सो की कार्रवाई
फिलहाल रजौन थाने की पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। शिकायत के मुताबिक उसने पिछले 15 जून को भी बच्चियों के साथ रेप करने की कोशिश की। जिसके बाद बच्चियों के दादा ने उसका प्रतिकार किया और थाने ने शिकायत की। पॉक्सो एक्ट बाल यौन अपराध के खिलाफ एक सख्त कानून है। जो गैरजमानती है। फिलहाल आरोपी पिता के खिलाफ पोक्सो एक्ट की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है।
(प्रतीकात्मक तस्वीर. सौजन्य – पेक्सेल्स)