Banaras Gang Rape. आरोपियों के घर वालों ने पुलिस को दिए साजिश के सबूत.
Banaras Gang Rape – अभी कुछ दिनों पहले बनारस से एक दहलाने वाला मामला सामने आया था, जिसमें एक लड़की के साथ एक हफ्ते तक 23 लड़कों के लगातार रेप करने की भयानक बात कही गई थी। मगर अब उस कहानी में ऐसा ट्विस्ट आ गया है कि आपको सुन कर हैरानी हो सकती है। पता चला है कि लड़की इतने दिनों तक अपने दोस्तों के साथ अपनी मर्जी से घूम रही थी। ऐसा दावा करते हुए आरोपी लड़कों के परिजनों ने बनारस के पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की और ऐसे-ऐसे सबूत पेश किए कि पुलिस भी सोच में पड़ गई। फिलहाल इसी वजह से किसी भी नए आरोपी की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी गई है। (Banaras Gang Rape)
Banaras Gang Rape- रेप के दौरान लड़की के घूमने फिरने के सबूत मिले!
आरोपी लड़कों के घर वालों ने पुलिस को इंस्टाग्राम चैट और वीडियो सौंपे हैं, जिसमें पीड़ित लड़की उन सात दिनों के दरम्यान अपने दोस्तों के साथ घूमती फिरती और चैट करती नजर आ रही है। जिन सात दिनों में उसके साथ रेप की बात कही जा रही थी। अब सवाल ये उठ रहा है कि अगर किसी लड़की को नशे की हालत में रख कर उसका रेप किया जा रहा है, तो वो अपने इंस्टा हैंडल से चैट कैसे कर सकती है? अलग अलग जगह घूमती हुई और अपनी तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करती हुई कैसे दिख सकती है? इसी वजह से अब ये मामला संदिग्ध हो गया है।
हालांकि अभी पुलिस इस मामले में किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। मगर उसने मामले की जांच के लिए अब अलग से एक एसआईटी बना दी है।
Banaras Gang Rape- नशीली चीज खिला कर रेप करने के आरोपों पर सवाल
बनारस की ये लड़की 29 मार्च को अपने घर से रहस्यमयी तरीके से गायब हो गई थी और 4 अप्रैल को उसे बरामद किया गया था। पहले ये बताया गया था कि दरिंदों ने उसे नशीली चीज खिला कर उसके साथ रेप किया और बरामद किए जाने के बाद भी उसे नशे की हालत से बाहर आने में ही 48 घंटे लग गए। लेकिन अब जो सबूत सामने आए हैं, वो इशारा करते हैं कि वो इन्हीं दिनों में धड़ल्ले से अपना सोशल मीडिया यूज़ कर रही थी।
इसी कड़ी में लड़की का एक ऐसा वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो 31 मार्च को चार लड़कों के साथ घूमती नजर आ रही है। जबकि इल्ज़ाम है कि इस दौरान वो कब्जे में थी और उसके साथ रेप हो रहा था। वैसे एक सोचने वाली बात ये भी है कि लड़की को कब्जे में लेकर बलात्कारी लड़के उसका सोशल मीडिया यूज़ कर रहे हों। लेकिन अभी इस तथ्य की पुष्टि होना भी बाकी है।
आरोप ये भी है कि लड़की ने कुछ लड़कों से कथित तौर पर पैसे ले लिए और उनके खिलाफ रेप का आरोप नहीं लगाया, जबकि बाकी को फंसा दिया। पुलिस सूत्रों ने कहा है कि अभी मामले की जांच चल रही है। इस मामले में कहीं अगर ये बात सामने आती है कि लड़की ने ब्लैकमेलिंग के इरादे से झूठी एफआईआर दर्ज करवाई है, तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई तय है।
Tarun Dhalla, a Humanities graduate with a passion for storytelling, is an experienced writer with over four years in blogging. Currently with News Chronicles, he brings a versatile style that covers a range of topics, from current affairs to culture and lifestyle. Tarun is dedicated to producing well-researched, high-quality content that engages and informs readers, while continuously refining his craft across multiple niches.