
Bajaj Platina 100. सौ.- बजाज ऑटो
Bajaj Platina 100 – बजाज प्लैटिना 100 एक ऐसी मोटरसाइकिल है, जो काम की है। तभी इसकी गिनती भारत की सबसे पसंदीदा मोटरसाइकिलों में होती है। ये किफायती तो है ही, माइलेज के मामले में भी शानदार है। यही वजह है कि जो भी लोग हर रोज ट्रैवल करते हैं, वो प्लैटिना 100 के बारे में जरूर सोचते हैं। आज हम आपको इसी बजाज प्लैटिना 100 (Bajaj Platina 100) के बारे में बताने जा रहे हैं। अगर आप अपने लिए कोई काम की बाइक लेने की सोच रहे हैं, तो इस आर्टिकल से आपको जरूर मदद मिलेगी।
पावरफुल इंजन और बेहतरीन एफिशियंसी
Bajaj Platina 100 – बजाज प्लैटिना 100 का इंजन 102सीसी का एयरकूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन है। जो 7.9 पीएस की पावर और 8.3 एनएल का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट कर सकती है। शहर हो गांव इंजन की ये क्षमता, बजाज प्लैटिना 100 को एक बेस्ट यूटिलिटी बाइक बनाती है। यानी बेहद उपयोगी। इंजन के साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स है, जो पूरी एफिशिंयसी के साथ काम करता है और इसी से बजाज प्लैटिना 100 की माइलेज अच्छी आती है।
65,942 रुपये है बजाज प्लैटिना 100 की ओपनिंग प्राइस
चूंकि रोजमर्रा की जरूरतों को ध्यान में रख कर बजाज प्लैटिना 100 (Bajaj Platina 100) की डिजाइनिंग की गई है, इसलिए कंपनी ने बजाज प्लैटिना 100 ने इसके दो वैरिएंट भी लॉन्च किए हैं। इनमें एक किक स्टार्ट, जबकि दूसरा पुश स्टार्ट वैरिएंट हैं। जिनमें कीमत का थोड़ा फर्क है। अब जब बात कीमत की ही हो रही है, तो आपको बता दें कि इसकी शुरुआती कीमत 65,942 रुपये हैं, जबकि इसके टॉप मॉडल की कीमत 68,685 रुपये तक जाती है। यानी देखा जाए, तो कीमत बहुत ज्यादा भी नहीं है।
कंपनी करती है 90किमी तक की माइलेज का दावा
अब वो बात जो बजाज प्लैटिना 100 को दूसरी तमाम बाइक्स से आगे रखती है और वो है माइलेज। कंपनी दावा करती है कि ये बाइक एक लीटर में 90 किलोमीटर तक का माइलेज दे सकती है। हालांकि जानकार बताते हैं कि हक़ीक़त में ये माइलेज 70 से 80 किलोमीटर तक मिल जाती है और ये भी कोई कम नहीं है। एक बार अगर आप 11 लीटर की टंकी फुल करा लेते हैं, तो आप आराम से करीब 800 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकते हैं।
बाकी के फीचर्स भी कुछ कम नहीं हैं
दूसरे फीचर्स की बात करें, तो इस बाइक में कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम है, जो बाइक के अचानक रुकने पर भी इसका बैलेंस बिगड़ने नहीं देता है। साथ ही स्प्रिंग ऑन स्प्रिंग सस्पेंशन की वजह से बजाज प्लैटिना 100 की राइड भी आराम दायक हो जाती है। ट्रिप मीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, एलईडी डीआरएल जैसी चीजें तो खैर बजाज प्लैटिना 100 में हैं ही। कुल मिलाकर, ये एक बेस्ट बाय मोटरसाइकिल हो सकती है।
Jio Electric Cycle – अंबानी का नाम, 400km की रेंज, जिओ साइकिल ने आने से पहले ही मारा मैदान