
Bahraich Serial Rapist: यूपी की बहराइच पुलिस ने एक ऐसे सीरियल रेपिस्ट को गिरफ्तार किया है, जो सिर्फ छोटी बच्चियों को ही अपना शिकार बनाता था। उसने उसने एक महीने में 5 से 7 साल की 4 बच्चियों को अगवा कर उनके साथ रेप किया। वो रेप करता और बच्चियों को सुनसान जगह पर रोता हुआ छोड़ कर फरार हो जाता। ऐसे में वो कई दिनों तक पुलिस के लिए पहेली बना रहा। लेकिन आखिर पुलिस ने अच्छे से इनपुट इकठ्ठा कर उसे धर दबोचा।
जानिए क्या थी मॉडस ऑपरेंडी
ज्यादातर मामलों में वो पहले गली मोहल्लों में घूम कर रेकी करता कि किस घर के सामने बच्चियां अकेली हैं? खेल रही हैं लेकिन उन पर किसी का ध्यान नहीं है? वो ऐसी बच्चियों को टॉफी, चाकलेट का लालच देकर अगवा कर लेता और सुनसान जंगली इलाकों में ज्यादती कर डरा धमका कर छोड़ देता।
बच्चियों ने बताया सटीक हुलिया
ये सभी घटनाएं सुजौली थाना इलाके की हैं। पुलिस ने पीड़ित लड़कियों को उनके अभिभावकों के साथ बुलाया। प्यार से बात की। आरोपी का हुलिया पूछा। डील डौल के साथ आइडेंटिफिकेशन मार्क पूछे। हुलिए के साथ एक टैटू के बारे में भी पता चला, जो रेपिस्ट के शरीर पर था। पुलिस ने बच्चियों के कहे मुताबिक स्केच बनवाया और उसे अरेस्ट कर लिया। आरोपी अविनाश पांडेय के हाथ में वैसा ही टैटू था, जैसा बच्चियों ने बताया।
मोबाइल में अश्लील वीडियो का ढेर
पुलिस के सामने उसने अपना जुर्म कबूल लिया है। उसके पास से पुलिस को कई अश्लील वीडियो भी मिले हैं।