
Baba Venga Did Ultimate Prophecy.
Baba Venga : आपने बाबा वेंगा का नाम तो जरूर सुना होगा। बाबा वेंगा दरअसल बुल्गारिया की रहने वाली एक ऐसी महिला थी, जिनमें भविष्य को देखने की अद्भुत क्षमता थी। उन्होंने जो भी भविष्यवाणियां की उनमें से ज्यादातर या तो सच हो चुकी हैं या फिर होने वाली हैं। उनके पुराने भविष्यवाणियों और उसके नतीजों को देख कर ही लोग उनकी शेष भविष्यवाणियों के बारे में भी अंदाजा लगाते हैं कि वो भी आज नहीं तो कल सही साबित होंगी। (Baba Venga)
Baba Venga ने इस्लाम को लेकर क्या कहा
फिलहाल बाबा वेंगा की तीन बड़ी भविष्यवाणियों की चर्चा जोरों पर है।
- इनमें पहली भविष्यवाणी दुनिया भर में इस्लामिक रूल्स को लेकर है।
- बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के मुताबिक साल 2043 तक यूरोप में मुसलमानों का राज होगा।
- इस वक्त यूरोप के ज्यादातर मुल्कों में ईसाई धर्म को मानने वाले लोगों की संख्या ज्यादा है।
- लेकिन बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के मुताबिक आने वाले 20 सालों में हालात पूरी तरह बदल जाएंगे।
- यूरोप मुस्लिम महादेश बन जाएगा।
- वैसे भी जिस तेजी से यूरोप में मुस्लिम आबादी बढ़ रही है उसे देखते हुए बाबा वेंगा की ये भविष्यवाणी सही होती लगती है।
- खास बात ये है कि बाबा वेंगा ने दुनिया के एक बड़े हिस्से में मुसलमानों का राज होने की बात कही है।
- लेकिन उनकी इस लिस्ट में एशियाई मुल्कों खास कर भारत और नेपाल जैसे देशों का नाम नहीं है।
Baba Venga : इस साल यूरोप में बड़ी विनाशलीला
बाबा वेंगा की दूसरी भविष्यवाणी भी यूरोप को लेकर ही है।
- यूरोप को लेकर की गई बाबा वेंगा की ये भविष्यवाणी तो साल 2025 से ही जुड़ी है।
- बाबा वेंगा ने कहा है कि यूरोप में 2025 में भयानक युद्ध छिड़ेगा और विनाशलीला होगी।
- ये युद्ध इतना बड़ा होगा कि इसमें यूरोप की आबादी का एक बड़ा हिस्सा कम हो जाएगा।
- ये मानव सभ्यता पर हाल के दिनों की एक बड़ी त्रासदी होगी।
- फिलहाल रूस-यूक्रेन के बीच चलती तनातनी, अमेरिका का हस्तक्षेप और यूरोपीय देशों के स्टैंड को देख कर आसार कुछ ऐसे ही लगते हैं।
भविष्यवाणी से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें-
https://newschronicles.in/prophet-biggs-2789-2/
Baba Venga : दुनिया के खत्म होने की तारीख जान लीजिए
अब बात बाबा वेंगा की तीसरी और सबसे खतरनाक भविष्यवाणी की है।
- इस भविष्यवाणी में बाबा वेंगा ने दुनिया के खात्मे की तारीख बता दी है।
- यानी बाबा वेंगा के मुताबिक यही कयामत या फिर प्रलय की घड़ी होगी।
- बाबा वेंगा ने साल 5079 को दुनिया के लिए आखिरी साल बताया है।
- उनके मुताबिक इस साल दुनिया में इतनी भयानक प्राकृतिक आपदा आएगी, जिससे सबकुछ तहस नहस हो जाएगा।
- दुनिया खत्म हो जाएगी। ये इंसानों का किया धरा नहीं, बल्कि कुदरती आपता होगी।
- वैसे तो वैज्ञानिक इस भविष्यवाणी पर यकीन नहीं करते।
- लेकिन बाबा वेंगा की पुरानी भविष्यवाणियों के सच होने की वजह से इन नई भविष्यवाणियों को लेकर भी लोग सहमे हुए हैं।
इससे पहले बाबा वेंगा की कई बड़ी भविष्यवाणियां सच साबित हुई हैं। इनमें सोवियत संघ का विघटन, अमेरिका पर हुआ 9/11 का हमला और ब्रेक्सिट जैसी भविष्यवाणियां शामिल हैं।
Aghori Baba – महाकुंभ में सबसे उम्रदराज अघोरी बाबा कालपुरुष की भविष्यवाणी ने क्यों डरा दिया?