
Ayushman card update: भारत सरकार द्वारा लागू किए गए आयुष्मान कार्ड से जुड़ी एक अहम खबर है कि अब आप आयुष्मान कार्ड घर बैठे बनवा सकते हैं। चलिए जानते हैं कैसे।
सिंपल स्टेप्स फॉलो करें और कार्ड बनाएं
भारत सरकार ने आयुष्मान कार्ड नागरिकों खास कर बुजुर्गों के लिए एक वरदान के रूप में दिया है। इसके तहत सरकार 5 लाख तक का इलाज मुफ्त देती है। अभी तक अलग-अलग दफ्तरों की लाइन में लग कर लोगों को यह कार्ड बनवाना पड़ रहा था, मगर अब इसके लिए एक डिजिटल पोर्टल निकाल दिया गया है। अब आप घर बैठे आयुष्मान कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं। बस इसके लिए कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
अब कार्ड बनाने के लिए लाइन में लगने की जरूर जरूरत नहीं
आयुष्मान कार्ड प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत जारी किए गए हैं। जिसमें एक कार्ड से लाभार्थी सालाना लगभग 5 लाख रुपए तक का मुफ़्त इलाज देश भर में किसी भी अस्पताल में करवा सकता है। बस वो अस्पताल सरकार के पैनल में होना चाहिए। इसे बनवाने के लिए कोई बीमा प्रीमियम नहीं देना होता। और अब किसी लंबी लाइन में लगने की भी जरूरत नहीं है।
स्टेप बाई स्टेप समझें कैसे बनेगा कार्ड
सरकार ने इस कार्ड को बनवाने की प्रक्रिया को बहुत आसान कर दिया है। यानी अब आप घर बैठे आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।
- 1. सबसे पहले अपने फोन में आयुष्मान एप आप इंस्टॉल कर लें
2. इसके बाद भाषा चयन करके कैप्चा और मोबाइल नंबर डालें
3. इसके बाद जो पेज खुलेगा वहां आपको PM- JAY सर्च करना होगा
4. अब राज्य और जिला चुनकर आधार नंबर डालें जिससे आपका ऐप लॉगिन हो जाएगा
5. जैसे ही ऐप लॉगिन होगा, वहां आपको अपने घर के सभी सदस्य दिख जाएंगे, जिनका आयुष्मान कार्ड नहीं बना है। उनके नाम के आगे आपको ऑथेंटिकेट लिखा हुआ दिखाई देगा
6. ऑथेंटिकेट पर टैप करने के बाद सभी सदस्यों की आधार की जानकारी आपको उसमें भरनी होगी
7. आधार जानकारी भरने के बाद एक ओटीपी आएगा उसे ओटीपी को डालने के बाद सदस्यों की एक-एक फोटो क्लिक होगी। इसके बाद आपको उस सदस्य के साथ आपका रिश्ता क्या है यह जानकारी देनी होगी
8. इस तरह ई–केवाईसी पूरी करने के बाद आपको सबमिट करना होगा। फिर सारी जानकारी वेरीफाई जब हो जाएगी, उसके बाद आप वहीं से अपने आयुष्मान कार्ड को डाउनलोड कर पाएंगे।
आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज क्या हैं, चलिए एक नजर इस पर डालते हैं
- 1. Aadhar card
2. Passport size photo
3. Mobile number
4. Ration card
यदि आपके पास इसके अलावा ई-श्रम कार्ड या पहचान पत्र या कोई अन्य सरकारी पहचान पत्र है तो भी आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
आप ऐसे कर सकते हैं कार्ड का इस्तेमाल
इस कार्ड का इस्तेमाल आप किसी भी सरकारी अस्पताल में कर सकते हैं। इस कार्ड का लाभ केवल उन्हीं अस्पतालों में लिया जा सकता है जो सूची में लिखे गए है। जब आप अस्पताल जाएंगे तो वहां इस कार्ड का वेरिफिकेशन किया जाएगा। जैसे ही आपका कार्ड वेरीफाई हो जाएगा, तभी आपके इलाज की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। आयुष्मान कार्ड से इलाज पेपरलेस तरीके से या कैशलेस तरीके से होता है इस कारण से मरीज को इलाज करने में कोई परेशानी भी नहीं आती।
(पलक गुप्ता का इनपुट)