
Avesh Khan Video. आवेश खान ने अपनी मां को किया वीडियो कॉल.
Avesh Khan Video – इस दुनिया में मां-बेटे का रिश्ता सबसे अद्भुत और नायाब होता है। लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार बॉलर आवेश खान और उनकी मां का ऐसा ही एक इमोशनल वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसे लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने खुद अपने ऑफिशियल हैंडल से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है। इस वीडियो में सबसे दिलचस्प है वेस्ट इंडियन बैटर निकोलस पूरन की अपियरेंस। (Avesh Khan Video)
Avesh Khan Video – वीडियो में दिखी मां-बेटे की इमोशनल बॉन्डिंग
असल में ये वीडियो शनिवार को लखनऊ और राजस्थान के बीच हुए मैच का है, जब आवेश खान ने मैच का लास्ट ओवर डाला था और लखनऊ को जीत दिलाई थी। इसी ओवर में एक गेंद फॉलोथ्रू में तेजी से आवेश खान की तरफ आई, जिससे किसी तरह उन्होंने खुद को बचाया था। अब मां तो मां होती है। वो ग्राउंड में ये मैच देख रही थी। मैच के बाद जैसे ही आवेश उन्हें वीडियो कॉल किया, वो रोने लगीं।

Avesh Khan Video – निकोलस पूरन की हिंदी सुन हंसने लगे साथी
दिलचस्प बात ये है कि आवेश अपनी मां को समझा रहे थे, चुप होने को कह रहे थे। इस बीच साथ में खड़े निकोलस पूरन ने आवेश की मम्मी से पूछा, आप रो क्यों रही हैं? व्हाय आर यू क्राइंग? इसके बाद आवेश अपनी मम्मी से कहते हैं- रोना नहीं, हंसो। पूरन उन्हें कॉपी करते हुए कहते हैं, रोना.. हंसो नहीं। यानी बिल्कुल उल्टी बात। इस पर आवेश और वहां मौजूद दूसरे खिलाड़ी हंसने लगते हैं। पूरन फिर कहते हैं, बेटा गुड। बेटा भालो। यानी आपका बेटा ठीक है।
आप सोशल मीडिया में आवेश और पूरन का वीडियो देखिए-
https://x.com/LucknowIPL/status/
चहल भाई का ग्रैंड शो चालू है-
https://newschronicles.in/pbks-vs-kkr/
Avesh Khan Video – आवेश का अपनी मम्मी से मिलने का वीडियो है काफी प्यारा
यकीनन आवेश की अपनी मम्मी से हो रही ये बातचीत काफी प्यारी है। जिसे अच्छे तरीके से शूट किया गया है। इसके बाद वीडियो में आवेश की मम्मी और दूसरे फैमिली मेंबर्स ड्रेसिंग रूम में पहुंचते हैं। जहां आवेश से उनकी इमोशनल मुलाकात होती है। फिलहाल इस वीडियो को लोग तेजी से सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं और इसे यूजर्स के लाइक्स और कमेंट्स भी काफी अच्छे मिल रहे हैं।
Vaibhav Suryavanshi IPL : पहले ही मैच में किया जबरदस्त धूम-धड़ाका.. आउट होने पर रो पड़ा मासूम वैभव..