
Another Covid like Crisis looming large? Symbolic Image. Credit- Pexels.
Another Covid Like Virus – क्या दुनिया पर फिर से कोविड 19 की तरह एक नया खतरा मंडरा रहा है? ये सवाल इसलिए क्योंकि इस बार भी चीन के उसी वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी ने एक ऐसे वायरस के होने का दावा किया है, जिसका नैचर कोविड 19 वाले वायरस यानी यानी SARS-Cov-2 से काफी हद तक मिलता जुलता है। चीनी वैज्ञानिकों का कहना है कि ये वायरस भी ठीक उसी तरह से इंसान के शरीर में प्रवेश कर सकता है, जिस तरह से कोविड 19 का वायरस करता है। इत्तेफाक देखिए कि इस वायरस की उत्पत्ति भी उसी चमगादड़ से होने की बात कही जा रही है, जिससे कोविड-19 के वायरस की हुई थी। (Another Covid Like Virus)
वुहान इंस्टीट्यूट के दावे से हड़कंप
ऐसे में अगर ये वायरस कल को इंसानी आबादी के बीच फिर से फैल गया, तो इसके बेकाबू होने का खतरा फिर से इंसानों पर मंडराने लगेगा। वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी चीन का वही इंस्टीट्यूट है, जिसके बारे में कहा जाता है कि वहां कोविड-19 की खोज हुई थी और वहीं से पूरी दुनिया में ये वायरस फैला भी था। तब खुद डोनाल्ड ट्रंप समेत कई बड़े लोगों ने वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी पर सवाल खड़ा किया था।

SARS-Cov-2 जैसा एक और वायरस
Cell नाम की एक मैग्जीन में चीनी शोधकर्ताओं की ओर ये बताया गया है कि इस नए वायरस में फ्यूरिन क्लीवेज साइट नाम की एक खासियत होती है, जो इसे रिसेप्टर प्रोटीन की मदद से शरीर के अंदर जाने के काबिल बनाती है। कुछ ऐसे प्रयोग के नतीजे सामने आए हैं, जिनमें ये नया वायरस इंसान के शरीर को संक्रमित करने में सक्षम दिख रहा है। हालांकि वैज्ञानिकों का कहना है कि ये उतनी तेजी से इंसान के शरीर में नहीं घुसता है, जितनी तेजी से कोविड-19 का वायरस यानी SARS-Cov-2 मानव शरीर में एंट्री करता है।
नया वायरस भी चमगादड़ों से ही पैदा हुआ
रिसर्चर्स ये दावा कर रहे हैं कि कोविड-19 वायरस की तरह ही इस वायरस का जन्म भी बैट यानी चमगादड़ों से हुआ है। हालांकि वैज्ञानिक फिलहाल इस वायरस से निपटने में काम आने वाले दवाओं की तलाश में लगे हैं। अब सवाल ये उठता है कि क्या फिर से कोरोना जैसी एक और महामारी इंसानों को अपनी चपेट में ले लेगी? तो फिलहाल वैज्ञानिक इसका जवाब ना में दे रहे हैं। क्योंकि उनका कहना है कि कोविड-19 के बाद फिलहाल इंसानों में ऐसे वायरस से मुकाबला करने की इम्युनिटी काफी हद तक विकसित हो चुकी है। इसलिए खतरा ज्यादा नहीं है।
Goodness Of Gooseberries – हर रोज़ बस एक आंवला खाएं और ख़ुद अपनी आंखों से ये चमत्कार देखें